Ishq Tujhse Karta Hoon Main Zindagi Se Zyada,
Main Darta Nahi Maut Se Teri Judaai Se Zyada,
Chahe To Azmale Mujhe Kisi Aur Se Zyada,
Meri Zindagi Mein Kuch Nahi Teri Mohabbat Se Zyada
": “ना मिल रहा है तू...ना खो रहा है तू...,ऐ मेरे यार...बहुत दिलचस्प हो रहा है तू...।”"
रुके तो चांद जैसी है ...चले तो हवाओं जैसी है ...!!वो माँ ही है ..जो धूप में भी छाँव जैसी है....
हम पर जो गुजरी है, तुम क्या सुन पाओगे…नाजुक सा दिल रखते हो, रोने लग जाओगे..
बहुत जी चुके उनके लिये जो हमारे लिये सब कुछ थे अब जीना है उनके लिये जिनके लिये हम ही सब कुछ ह
में रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों।।सुबह आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के पैरों की तरफ था
कहा था ना साहब इस इश्क़ में बर्बाद हो जाओगे....मैं से हम...हम से तुम...तुम से कौन हो जाओगे।।।
"" ताकत के साथ हमेशा नेक इरादे भी रखना दोस्तों ..वरना ऐसा क्या था जो ...रावण हार गया है ।। "
" बिना बुलाए आ जाता है कोई सवाल ही नही करता ...!!....ये तेरा ख्याल....मेरा ख्याल ही नही करता ...!!!"
वो अनजान चला है जन्नत को पाने की खातिर.....बेख़बर को इत्तला कर दो की माँ-बाप घर पर ही है.....