मगन: -तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी ?????
उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी .....
छगन : अरे , यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी,
उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह .....
OLX पे अपलोड हो गयी??। ओर हद तो तब हो गई जब एक लड़के ने कहा ए भाई ये 1960 का कबाड किसने डाला हैं
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं,
पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।
शहर की लड़की की शादी गाँव मे हो गई
लड़की की सासु माँ ने उसे भैस को घास डालने को बोला
भैस के मुँह मे झाग देख कर लड़की वापीस आ गई तो
सासु माँ बोली क्या हुआ बहु
लड़की बोली भैस अभी कोलगेट कर रही है
माँ जी।
एक भेलपूरी वाले का मेनू . . . .
1) भेलपूरी १०रू
2) स्पेशल भेलपूरी १२ रू
3) वेरी स्पेशल भेलपूरी १५ रु
4) एक्स्ट्रा स्पेशल भेलपूरी १६ रु
5) डबल एक्स्ट्रा स्पेशल भेलपूरी २० रु
6) संडे स्पेशल भेलपूरी २५ रु
(सिर्फ रविवार)
भेलपूरी के अलग-अलग टेस्ट चखने के लिए मैं रोज एक अलग भेलपूरी खाने लगा. . . . .
पर जल्द ही मुझे पता चला कि हर एक भलपूरी का एक ही टेस्ट है ।
आखिरकार एक दिन मैंने उससे इस का कारण पूछा: हर एक भेल की एक सा टेस्ट है?
भेलवाला: भेलपूरी मतलब भेलपूरी. . . . सिर्फ १० रु.
स्पेशल भेलपूरी मतलब चम्मच धोया हुआ...
वेरी स्पेशल भेलपूरी मतलब चम्मच और प्लेट, दोनों ही धोये हुंए...
एक्सट्रा स्पेशल भेलपूरी मतलब भेल देने से पहले हाथ धोये हुए...
डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपूरी मतलब पीने का साफ पानी अलग से दिया जाता है ... ??
इतना बोलकर वह चुप हो गया।
मैं: फिर संडे स्पेशल मतलब क्या?
भेलवाला: संडे को मैं नहाता हूँ... . . .
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है - लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं - छी.... छी, कितनी कड़वी है
पति - और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूं.
आज का ज्ञान:
लडकी से 'Yes' तो
कोई भी बुलवा सकता है.
'Oh Yes Oh Yes Oh Yessss... '
बुलवाना सब के बस की बात नहीं है...
एक बार क्लास में एक नयी लड़की आई तो टीचर ने उस से पूछा :-
टीचर :- तुम्हारा नाम क्या है ?
लड़की :- जी, पिंकी !
टीचर :- आगे या पीछे कुछ लगाती हो ?
लड़की (शरमाते हुए):- जी आगे वीट क्रीम
और पीछे सरसों का तेल !
आज लड़किया मर्दो से कम नहीं,
पर हमे इसका कोई गम नहीं.
माना कि वो फ्यूचर मे आसमान पर जाएँगी,
मगर रात को तो हमारे ही नीचे आएँगी..।
40 के बाद का रोमान्स…
वाइफ: मुझे बरगर खाना है…
(हस्बैंड ने लाकर दिया)
वाइफ: थैंक्स…
हस्बैंड: सिर्फ थैंक्स…
वाइफ: (शरमाकर) तो तुम्हे क्या Kiss करुँ…
हस्बैंड: बकवास मत कर ‘आधा आधा कर’…
संता: मुझे शादी में BMW मिली है।
बंता: पर तुम्हारे पास तो कोई कार नहीं है।
संता: अबे गधे, BMW का मतलब ‘बहुत मोटी वाइफ’।
.