बीबी : चलो ना आज कही घूमने चलते है, और हा ड्राइविंग में करुँगी....!!
पति- Wow...!!!
मतलब जायेंगे कार में,,
और आएंगे कल के अख़बार में....!!!!
कसम से उस समय ऐसा लगता है कि बस धरती फट जाये और मैं उसमें समा
जाऊ ....
.
जब पत्नी कहती है,
"एक मैं ही मिल गयी हूँ आपको…सीधी-सादी"।
उसका तो खुशियो से विश्वास ही उठ जाता होगा…
.
.
.
.
.
जिसकी बीवी का नाम
ख़ुशी हो …
Husband और wife दोनों market गए
तो एक लड़की ने hello किया.....
Wife :- कौन थी वो..........
Husband :- अब तुम प्लीज् दिमाग खराब मत करो अभी उसको भी बताना है की तुम कौन हो ....
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ....
बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??...
पति :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
जरूरत है !!!!
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
'मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का मकसद दिया है। लव यू ...'
पत्नी ने रिप्लाई किया-
'मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी
पत्नी सो रही थी,
.
पति ने देखा की एक नागिन पत्नी के पैरों के पास से गुजर रही है।
.
.
पति- (धीरे से बोला) डस ले, डस ले।
.
.
नागिन- कमीने चरण स्पर्श करने आई हूँ, "कुलदेवी है हमारी।"
ज्यादातर पत्नियाँ अपने पति की बहनों को प्यार से नहीं देखती,
जबकि सारे पति अपनी पत्नी की बहनों को प्यार से ही देखते हैं...
पुरूष वाकई महान होते हैं....
बस कभी अपनी महानता का ढिंढोरा नहीं पीटते...!!!
भारतीय पत्नियों की तबियत ज्यादातर इस बात पर निर्भर करती है……..
कि आने वाला मेहमान
मायके से आ रहा है
कि ससुराल से!!
पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा.....?
पत्नी:- हे भगवान, इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....