She -Ab To Earthquake Bhi 7 Ke Aate Hai
Tera Hi 5 Ka Hai Bas
Me - ............
अर्ज़ किया है:
रात भर आई नहीं और हम हिला-हिला कर यूँ ही सो गए;
ज़रा गौर फरमाईये:
रात भर आई नहीं और हम हिला-हिला कर यूँ ही सो गए;
.
.
.
.
.
जो हिला रहे थे वो था पंखा, जो आई नहीं वो थी बिजली।
सालो कभी तो सीधा सोच लिया करो।
1 बच्चा स्कूल का काम कर रहा था की उसकी पेंसिल ज़मीन पर गिर गयी
उसने सीने पे हाथ रख के उठा ली। फिर उसकी रबर गिरी उसने सीने पे हाथ रख के उठा ली...
उसकी माँ ने कहा के तुम सीने पर हाथ रख कर के चीज़ों को क्यूँ उठाते हो?
बच्चा बोला हमारी मिस भी ऐसे ही उठाती है..!!
माँ : बेटा उनको ऐसे उठाने दो तुम ऐसे ना किया करो.
बच्चा : नहीं माँ , 1 बार उन्होंने हाथ नहीं रखा था तो उनके
' फेफड़े ' ब।हर आ गए थे
Ek Baar Ek Mahila Party Main Ek Gynecologist Doctor Se, Doctor Sahab Pehchana Aapne Meri Delivery Ki Thi.
Doctor: Abe Chup Kar Main Chehre Se Kisi mahila Ko nahi Jaanta.
एक कोमा ( , ) तय करता है आप पिटोगे या नहीं।
जैसे "ए, चंदा देगी क्या?"
या फिर "ए चंदा, देगी क्या?"
लड़की उस शख्स को माफ़ कर देती है जो मौके का गलत फायदा उठाये;
मगर उसको कभी माफ़ नहीं करती जो मौके का फायदा ही ना उठाये
कार में रेडियो का ऐन्टेना और लड़की की टांगें जितनी ज्यादा ऊपर होंगी, कनेक्शन उतना ही अच्छा और बेहतर होगा।
यह भी अजीब है...
लड़की को बोलते हैं शादी कर 'ले',
और
लड़के को बोलते हैं शादी कर 'डाल'।
टीचर: इसका Passive Voice बनाओ, "सुनसान जगहों पर बच्चों के साथ हादसे हो जाते हैं।" पप्पू: सुनसान जगहों पर होने वाले हादसों से बच्चे हो जाते हैं।
आज बैठे बैठे मन में यूँ ही एक विचार आया
पाकिस्तान चाह कर भी भारत के आगे नहीं झुक सकता...क्योंकि पाकिस्तान के पीछे अफगानिस्तान है।
पठानों की बस्ती!