A Lady From Second Floor Asking For Bananawala: Kela Kaisa Dega?
.
.
.
.
.
Bananawala: Memsab Aath Me Bara,
.
.
Lady Told: Saat Me Tera Deta Hai To Upar Aaja!!!
दिल्ली जाने वाली एक बस
खचाखच भर चुकी थी।
एक गरीब वृद्ध महिला पुराने कपडे
पहने बस रुकवा कर चढ गई।
कंडक्टर के मना करने पर उन्होने
कहा कि, 'मुझे ज़रुरी जाना है,मेरे
बेटे की तबियत ठिक नही है.
'किसी ने वृद्ध महिला को सीट
नही दी। वो एक कोने में
खडी रही .
अगले बस स्टैंड से एक
युवा सुंदर लडकी बस मे चढी,
तो एक युवक अपना प्रभाव जताने
के ख्याल से अपनी सीट उसे आँफर
करदी और खुद खड़ा हो गया।
युवती ने वृद्ध महिला को सीट
पर बैठा दिया और
खुद खड़ी रही ।
युवक अहिस्ता से बोला-:" मैने
तो सीट आप को दी थी।".
इस पर युवती ने जवाब
दिया -:"धन्यवाद,
लेकिन किसी भी चीज पर बहन से
ज्यादा हक' माँ'
का होता है...!!
बिहार के गाँवों में फिल्मों का प्रचार आज भी रिक्शा पर लाउड-स्पीकर लगा कर किया जाता है।
एक दिन ऐसी ही एक फिल्म का प्रचार हो रहा था।
फिल्म का नाम था:
बड़े घर की बहू रानी
प्रचार हो रहा था:
‘बड़े घर की बहू रानी’ का मज़ा लीजिये
दिन में चार बार 9 से 12, 12 से 3, 3 से 6 और शाम 6 से 9
सिर्फ दस रूपए में !
सहमत हो तो लाईक और शेयर जरुर करियो भाईयो ▼
एक बार एक अँग्रेज भारत भ्रमण के लिये
आया..!"
.
"उसने देखा कि एक *कुत्ता उसके सामने भोंक
रहा था, उसने अपने जेब से एक बिस्कीट
का टुकडा निकाला और उस कुत्ते की तरफ
फेँका..!"
.
"कुत्ते ने बिस्कीट का टुकडा खाया और उसके
पीछे चलने लगा..!"
.
"फिर वो अँग्रेज एक चिडियाघर में गया और
उसने एक शेर देखा जो उसके सामने दहाड
रहा था, तब उस अँग्रेज ने वापस अपनी जेब मे
से एक बिस्कीट का टुकडा निकाला और उस शेर
के सामने फेंका शेर ने बिस्कीट का टुकडा खाने
के बजाय वापस उसके सामने दहाडने लगा..!"
.
"तब सिगरेट का कश लेते हुए उस अँग्रेज ने
टिप्पणी की.......!"
.
"इण्डिया एक ऐसा देश है, जहाँ तलवे चाटने
वाले कुत्ते बाजारों में खुलेआम घुमते है और
दहाडने वाले शेरों को पिंजरे मे बन्द कर
दिया जाता है..!".
किसी ने बड़े मजाक के साथ पूछा कि यार ये फेसबुक ग्रुप क्या है...?
हमने बड़े प्यार से जवाब दिया -
"रेल का वो खचाखच भरा डब्बा है जहां पादे कोई भी मगर सूंघना सभी को पड़ता है।"
Pakistan Mein Bache Ki Khatney Ke Waqt Naayi Ko Mashwara Diya Jaa Raha Thha
Chachi: “Iske Chacha Jaisa Nokdar Banana.”
Mami: “Iske Mama Jaisi Gol Topi Ho”
Nayi Tang Aakr Apni Dhoti Utha Kar Bola: “Aap Ki Marzi Hai Ji, Warna Fashion To Yeh Chal Raha Hai.“
आज होंठों पर फिर पुराने तराने
आ गये
जिगर बडा था इसलिए टकराने
आ गये
जो हमें पहचानते नहीं अभी तक
उनको अब
पता चलेगा की जंगल में वापस
शेर पुराने आ गए गये,,,,,,,,,,,,,,,
See this alphabates so intelligent
"A" lways
"B"e
"C" ool.
"D"ont "have
"E"go with
"F" riends.
"G" iveup
"H" urting
"I" ncidences.
"J" ust
"K" eep
"L" oving
"M" ankind.
"N" ever
"O" mit
"P " rayers.
"Q" uietly
"R" emember Lord.!!
"S" peak "T" ruth.
"U"se "V"alid "W"ords.
"X"press "Y"our "Z"eal.
koi jabt de ne jalaal de,
mjhse e rab bs itna kmaal de.
mjhe aesi raah par daal de,
ki sara zamana bs meri mishaal de....
A_k
Hungry Stomach + Empty Pocket +
Broken Heart
.
.
When you overcome these 3 stages
you'll understand the real image of Life....