शाम का गया अगर सुबह फिर फेसबुक पर लौट आता है तो
समझो
.
.
.
बन्दा बिल्कुल निठल्ला है - मेरी तरह !!
@Sk@
यदि
आप अपने घर में
"शेर" बनकर रहेंगे
तो निश्चयः ही
आपकी पत्नी
"दुर्गा" बनकर
आप पर
सवारी करेगी,
किन्तु
यदि आप अपने
घर में "नारायण" बनकर
रहेंगे तो
निश्चय ही आपकी
पत्नी लक्ष्मी बनकर
साथ रहेगी।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
पत्नी--
आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है
पति ...
शुरुआत तो तेरे बाप ने की है....
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
लड़का लड़की देखने गया:
उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया।
लड़की डरते डरते:भैया आप कितने भाई बहिन हो?
लड़का:अभी तक तीन थे अब चार हो गए
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
: गाँधी जी ने शादी से पहले अपनी पत्नी कस्तूरबा जी को छोटा सा लेटर लिखा और कस्तूरबा जी बेहोश हो गयीं।
प्रिय कस्तूरबा,
I LOVE YOU
तुम्हारा,
बापू.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
" नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
कई लडकियाँ मुझे # ऑनलाइन
देख कर भी # जलती
होगी
और # सोचती होगी,,
की यह # बन्दा मेरे से बात नहीं कर
रहा
है
तो # किसके साथ कर रहा है????
खामोश रहता हूँ क्योंकि अभी दुनिया को समझ रहा हूँ,
वक्त जरूर लूंगा...!
पर जिस दिन दाँव खेलूंगा,
उस दिन खिलाड़ी भी मेरे होंगे और खेल भी मेरा....!
लोग हमेंशा मुजसे पुछते है
भाई तु कभी भी स्माईल नहि करता क्यों ??
मै भी ans मे कह दीया
जीस दिन ईस भाईने_स्माईल कर दि ना
उस दिन तेरी वाली भी तुजे #भाई हि कहेगी।।
नशा 'मोहब्बत' का हो;
'शराब' का हो;
या WHAT'S APP का।
होश तीनों में ही खो जाता है।
फर्क सिर्फ इतना है कि: 'शराब' सुलाती है;
'मोहब्बत' रुलाती है;
और 'Whatsapp' दोस्तों की याद दिलाता है।
भगवान भी हैरान है कि इतनी घंटियां तो मंदिर की भी नहीं बजती, जितनी WhatsApp की बजती हैं।
सभी ग्रुप मेंबर्स को सूचित किया जाता है की ग्रुप का 2015 की पहली तिमाही (अप्रैल - जून) का ऑडिट होने वाला है।
ग्रुप में कौन कौन से सदस्य एक्टिव हैं और किस सदस्य ने क्या क्या पोस्ट किया है, इसका कड़ाई से आकलन किया जायेगा।
जिन सदस्यों ने इस तिमाही में ग्रुप में कुछ नहीं भेजा है या अपना टारगेट पूरा नहीं किया है, दोषी पाए जाने पर उनकी तरफ से पार्टी ली जा सकती है।
अत: इस माह के अंत तक सभी सदस्य जल्द से जल्द अपना टारगेट पूरा करें।
धन्यवाद्।
वक़्त के तूफ़ान में बिखरते चले गए;
तन्हाई की गहराई में उतरते चले गए;
जन्नत थी हर सुबह शाम जिन दोस्तों के साथ;
एक-एक कर के सब बिछड़ते चले गए;
पर शुक्र है WhatsApp का सब साले वापिस मिल गए।
एक जिंदगी और मांगते हैं ऊपरवाले से;
क्योंकि ये वाली तो WhatsApp में कट जानी है।