पल पल से बनता है एहसास;
एहसास से बनता है विश्वास;
विश्वास से बनते हैं रिश्ते;
और रिश्तों से बनता है कोई खास;
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास!
शुभ गणेश चतुर्थी!
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
अंधेरा दूर हुआ रात के साथ;
नई सुबह आई बधाई लेकर साथ;
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है;
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं साथ लाया है।
शुभ गणेश चतुर्थी!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है 'गणेशा' के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
जय श्री गणेश!
फूलों की शुरुआत कली से होती है;
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है;
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है;
और अपनों की शुरुआत आप से होती है!
शुभ गणेश चतुर्थी!
पग में फूल खिले;
हर ख़ुशी आपको मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
शुभ गणेश चतुर्थी!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको ये "गणेश चतुर्थी"
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
शुभ गणेश चतुर्थी!
मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थी!
गणेश उत्सव के पावन पर्व में;
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो;
जीवन में आपको सफलता मिले।
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!