अंधेरा दूर हुआ रात के साथ;
नई सुबह आई बधाई लेकर साथ;
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है;
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं साथ लाया है।
शुभ गणेश चतुर्थी!
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है 'गणेशा' के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
जय श्री गणेश!
फूलों की शुरुआत कली से होती है;
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है;
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है;
और अपनों की शुरुआत आप से होती है!
शुभ गणेश चतुर्थी!
पग में फूल खिले;
हर ख़ुशी आपको मिले;
कभी ना हो दुखों का सामना;
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
शुभ गणेश चतुर्थी!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है;
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है;
मुबारक हो आपको ये "गणेश चतुर्थी"
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
शुभ गणेश चतुर्थी!
मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थी!
गणेश उत्सव के पावन पर्व में;
आपका जीवन सुख शांति और धन से भरा हो;
जीवन में आपको सफलता मिले।
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन में नूतन उत्साह का संचार करें;
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें;
सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
।। गणपति बाप्पा मोरया ।।
।। मंगल मूर्ति मोरया ।।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को चैन और सुकून मिलता है;
जो भी जाता है इनके द्वार पर;
उसे सुख समृद्धि भरपूर मिलता है।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!
The Year Of Good Luck And Fun
With Blessings Of Ganesha
Has Just Begun The Lord
May Bless You In Every Way
This Is My Only Prayer Today.