===Dosti Ki Khoj Nahi Hoti,
Ye Har Kisi Se Roz Nahi Hoti,
Apni Zindgi Me Meri Maujudgi Bewajah Mat Samjhna,
Qki Palke Aakhon
Par Kabhi Bojh Nahi Hoti.===.
Aye Dost Humko Saath Itna Do Ke
Had Na Rahe,
Magar Aitbaar Bhi Itna Karna Ke Shaq Na Rahe,
Hamse Wafa Itni Karna Ke Kabhi
Bewafai Na Ho,
Aur Dua Bus Itni Karna Ke Kabhi Judai Na Ho.
<<< Snehan Mysure >>
<<< Dosti Ki Gehrai Judai Me Bhi
Hoti Hai,
Baate To Hoti Rehti Hai,
Par Bina Baato Ki Dosti Jab Jinda Rahe,
Tabhi Usme Sachai Hoti Hai.>>
चाँद ने चाँद को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया…
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड देता है,
हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड देता है,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब...
जब अपना साया भी साथ छोड देता है.
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है
ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना
दोस्त जो है साथ फिर डर किस बात का है भला..
कभी कभी बस आप जुदा हो जाते हैं..
हमारे दिल में बस दर्द इस बात का हैं
सभी इन्सान है मगर फर्क सिर्फ इतना है!
कुछ जख्म देते है,कुछ जख्म भरते है!!
हमसफर सभी है मगर फर्क सिर्फ इतना है!
कुछ साथ चलते है,कुछ छोड जाते है!!
प्यार सभी करते है मगर फर्क सिर्फ इतना है!
कुछ जान देते है, कुछ जान लेते है!!
दोस्ती सभी करते है मगर फर्क सिर्फ इतना है!
कुछ दोस्ती निभाते है,कुछ आजमाते है!!