What Is MOHABBAT
MOHABBAT IS
M, Mot.
O, Oljhan.
H, Harna.
A, Aansu.
B, Bewafai.
B, Barbadi.
A, Andhera.
T, Tanhai.
SO Friendship Is Always Better Than Love?
sochte hai kya khoya kya paya?
khone ka to hisab nahi,
yaad raha to bas itna ki
DOST tumhare jaisa paya.
Should I smile because we're friends or cry because that's all we'll ever be?
•••" Sacche Dost "•••
Result अगर अच्छा हो:-
माँ:- भगवान की दया है
पापा:- बेटा किसका है
दोस्त:- चल दारु पिते है
•
Result अगर बुरा हो तो:-
माँ:- आग लगे इस मोबाईल मेँ
पापा:- लाङ-प्यार ने बिगाङ दिया है
दोस्त:- चल दारु पिते है
•
Bairthday-पार्टी पर:-
माँ :- जुग-जुग जिये मेरा लाल
पापा:- हमेशा आगे बढो
दोस्त:- चल दारु पिते है
•
LOVE मेँ Fail होने पर:-
माँ:- बेटा उसे भुल जाओ
पापा:- अरे मर्द बन
दोस्त:- चल दारु पिते है
•
MORAL - OF-STORY:-
दुनिया बदल जाती है पर सच्चे दोस्त नही..!
Wo Jo Dil K Kareeb Hote Hai,
Wo Namune Kuch Ajeeb Hote Hai...
#A_k
बादशाह तो हम उसी दीन बन गये
थे.
जिस दिन दोस्तो ने कहा था…
तू आगे रह कर एक
थपड मार दे फिर हम सम्माल लेगें….
भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं…. .
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं…
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये .. जीवन के वो हसीं पल मिल जाएँ…
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे….
शायद फिरसे वो पुराने दोस्त मिल जाए
सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है…!!
वो बचपन की धुंधली यादें ,वो जवानी के बहकते कदम
हर पल रहा दम अपने दोस्तों के संग
कुछ बिछड़ गए स्कूल बदलने के संग
कुछ से टूट गया रिश्ता खट्टी मीठी बातों संग
कुछ आज भी निभाते है दोस्ती भावनाओं संग
सच्चे दोस्तों को मित्रता दिवस की शुभकामनाये...