दोस्ती पे जीना ..
दोस्ती पे मारना ..
सच्चा दोस्त
न मिले तो
दोस्ती न करना ..
दोस्ती फूल है
उसको संभल के रखना ,
टूटे न दिल किसी का इतना ख्याल रखना ...
रिस्ता तो ऊपर वाले की दुनिया में बनता है,
बस हम निभाना जानते है,
खुदा से दुआ करते है कि आपकी दोस्ती पाना चाहते है..
--- हस्तियाँ मिट गयी नाम कमाने में ---
--- उम्र बीत गयी खुशियाँ पाने में---
--- एक पल में दूर ना हो जाना हमसे,
हमें तो सालों लगे है, आप जैसा दोस्त पाने में ---
~~~ Snehan ~~~
* दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना *
* हमें भी याद करना,
खुद भी याद आते रहना ,*
* मेरी तो ख़ुशी दोस्तों से ही हैं मैं खुश हूँ या नहीं , तुम मुस्कुराते रहना ***
शाम-ए-महेफिल!
चलो कुछ पुराने दोस्तों के, दरवाज़े खटखटाते हैं,
देखते हैं उनके पँख थक चुके है,
या अभी भी फड़फड़ाते हैं,
हँसते हैं खिलखिलाकर,
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं,
वो बता देतें हैं सारी आपबीती, या सिर्फ सफलताएं सुनाते हैं,
हमारा चेहरा देख वो,
अपनेपन से मुस्कुराते हैं,
या घड़ी की और देखकर,
हमें जाने का वक़्त बताते हैं,
चलो कुछ पुराने दोस्तों के, दरवाज़े खटखटाते हैं !
YHA Q NE MAI APNI AANKHE BICHA DU,
\
~E DOST
/
KI YAH MERE DOSTO KI RAAH-E-GUZAR H....
#A_K
कहानी तीन बेस्ट दोस्तों की
ज्ञान , धन
और
विश्वास
तीनों बहुत अच्छे दोस्त
भी थे
तीनों में बहुत प्यार
भी था
एक वक़्त आया
जब
तीनों को
जुदा होना पड़ा
तीनों ने एक दुसरे से
सवाल किया
कि
हम कहाँ मिलेंगे
ज्ञान ने कहा
मैं
मंदिर , मस्जिद , विद्यालय
मैं
मिलूँगा
धन ने कहा
मैं
अमीरों के पास मिलूँगा
विश्वास
चुप था
दोनों ने चुप होने की
वजह पुछी
तो
विश्वास ने
रोते हुवे कहा
मैं
एक बार चला ग़या
तो
फिर कभी नही
मिलूँगा........
Waqt ke sath log badal jate hai..
Dost to dost rahte h per mahboob badal jate hai..
Soch ke karna mohabbat yaha yaro..
Mohabbat me aksar toot ke dil yha bikhar jate
hai..
हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा."
us insaan par bharosa rakho jo tumhare 3bate jaan sake..
1.muskurane k piche dukh..
2.gusse ke piche pyaar..
3.chup rahne ke piche karan.