कितना गहरा सच छुपा था उनकी बातों में,जब वो कहते थे कि तुम्हे तो हम अपनाबना के ही छोड़ेंगे,अपना भी बनाया ..........और छोड़ भी दिया...
#उसकेबिछड़ जाने के बाद में तो मरने ही वालेथे हम ।#किअचानक याद आया . .#कि उसकीसहेली ने भी तो नंबर दिया था,#तबजाकरजान में जान आई।
प्यार_किसी_ऐसे_इंसान_से_करो_जिसकी_ज़िन्दगी_में_दर्द_हो ,,,#क्यूकी_वो_इंसान_कभी_धोखा_नहीं_दे_सकता ...
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी हैं…!!
आखें मत फाड पगली # DiL को आराम दे, मेरे# फोटो को इतना मत देख # अपने वाले पे घ्यान दे..#
मुझसे मत पूछना कि मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी।
तेरा ज़िक्र..तेरी फिक्र ..तेरा एहसास...तेरा ख्याल..!!! तू खुदा नहीं ....फिर हर जगह मौज़ूद क्यूँ है...!!
मे तेरी जिन्दगी से चला जाऊ ये तेरी दुआ थी ...
और तेरी हर दुआ कबुल हो ये मेरी दुआ थी ...
तुम ये # मत_समझना के मुझे कोई और नहीं # चाहता ....!!!
तुम छोड भी दोगे तो # मौत_खड़ी_है_मुझे_अपनाने_के_लिए ....!!!