"तेरी याद को पसन्द आ गई है मेरी आँखों „ की नमी,
अगर,
हँसना „ भी चाहूँ „ तो, रूला „ देती है तेरी कमी .
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
Tum pal bhar ke liye bhi dur jaate ho na...
To hum bikharne se lagte hai
देख पगली...मुझे यूँ What's App Instagram और Facebook पर मत
तलाश किया करो...हम तो हमेशा तुम्हारे दिल में On Line रहते हैं....
रियासते तो आती जाती रहती हैं , मगर बादशाही करना तो.. आज भी लोग हमसे सीखते हैं।.
सोच रहा हूँ कि, कुछ दोस्तों पर मुक़दमा कर हीं दूँ...!!!
इसी बहाने, हर तारीख़ पर उनसे मुलाक़ात तो होगी...!!!
ना तेरे # आने की # खुशी.... ना तेरे # जाने का # गम .
बीत गया वो # जमाना जब तेरे # दिवाने थे # हम
अपना तो एक ही शौक है ,
#लड़की हो या #Bike
#Model हमेशा #Latest होना चाइये..
हमारा # स्वभाव #गणीत # के # zero # जैसा #है , # जिसके # साथ #रहते #है # उसकी # किमत # बढा #देते #है