99% मुझे यकीं था की तू मेरी नहीं हो सकती.
लेकिन वो 1% ने मुझे किसीका होने भीं नहीं दिया...
ला तेरे पेरों पर मरहम लगा दूं…
जब होता है तुम्हारा दीदार, दिल धड़कता है बार-बार;
आदत से मजबूर हो तुम, ना जाने कब माँग लो उधार.
ख़ूबसूरती की बात मत कर पगली तू तो photo में cute दिखती हे में तो पागल aadhar कार्ड में भी cute दिखता हु
ज़रुरत तो मुझे तेरी आज भी है ।पर वो कहते है ना मोहब्बत भी ज़रूरी थी ,बिछड़ना भी ज़रूरी था।
अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह हे , जिसके बगेर रानी और बादशाह भी अधूरे हे ।
गरीब हूँ मगर ख़ुश बहुत हूँ,
क्योंकि दिल के अमीर दोस्तों के साथ रहता हूँ,
खुशियाँ तो चन्दन की तरह होती हैं, दुसरे के माथे पे लगाओ तो अपनी उंगलियाँ भी महक जाती हैं।।
"होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी..
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है.."
इतनी आसानी से कह दिया कि तुमने की बस अब तुम मुझे भूल जाओ