Jayada Kuch Nahi Badla Uske
Aur Mere Beech Me
Pehle Nafrat Nahi Thi Ab Mohabbat
Nahi Hai..!
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हर मिला दिया !!
वो बोलती थी ,
तुम्हारे प्यार के लिए में अपनी जान भी दे दूंगी,
आज वही बोल रही है छोड़ दो मुझे,
मेरी जिंदगी का सवाल है
शिकायत मौत से नहीं
अपनो से थी मुझे
..ज़रा सी आँख बंद क्या हुई
वो क़ब्र खोदने लगे_____!!
मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती हैं
इंसान को देखना नहीं बस समझना सीखो!!..
मेरी बेकरारी देखी है तूने कभी सब्र भी देख,
मैं इतना खामोश हो जाऊँगी की तू चिल्ला उठेगा !!
मेरा दिल मुझसे कहता है कि वो वापस आयेगी
मैँ दिल से कहता हूँ कि उसने तुझे भी झूठ बोलना सिखा दिया!!!
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे|
नाराज़ क्यूँ होते हो चले जाएंगे तुम्हारी महफ़िल से,
लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो !!
तेरी तस्वीर जब इतना सूकून देती है....
साहब खुदा जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगे...!!
...अपना प्यार भि एकदम sirf_tum # पिक्चरसारखा झालाय , # भेटना # गाट # only # whatapp वर # चँट.#