पता नहीं ये मोहब्बत है
या
मेरी नादानी
#बस हर पल तुझे सोचना अच्छा लगता है
तेरी #smile पे मरने वाले बहुत होंगे ...
लेकिन तेरी smile के....
लिए #मरने वाला सिर्फ में ही हूँ
मैंने क़िस्मत की लकीरों पर यकीं करना छोड़ दिया
जो दिलों<3 में बस जाएँ वो लकीरों में नहीं होतें,,
Kahaniyo me suna tha or books me padha tha pariyaan hoti he, lekin yakin tumhe dekhne ke bad hua..
काश इस "Limited" जिन्दगी मे..
कोई "Unlimited" प्यार करने वाली मिल जाए...!!
मेरी ख्वाहिशें हजारों है..
लेकिन जरुरत सिर्फ तुम...!!
मै नासमझ ही सहीं मगर वो तारा हूं..
जो तेरी एक ख्वाहिश के लिये..
सौ बार टूट जाऊं|
तुझ से रूठने का हक है मुझ को..
पर मुझ से तुम रूठो यह अच्छा नहीं लगता|
सुना था.. मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले |
हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया ||
किसकी खातिर अब तु धड़कता है ऐ दिल..
अब तो कर आराम, कहानी खत्म हुई !