दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलों को पढना सिखलो , वरना हरेक चेहरे की फितरत में वफादारी नही होती
लौट आओ ना तुम्हारा क्या चला जाएगा,
मेरी जान बच जाएगी और तुम्हारा नाम हो जाएगा !!
वो जो ज़िंदगी हुआ करती थी.
अब बस फ़ोन में एक Contact नंबर बनकर रह गयी हैं।.
ठुकरा कर उसने कहा हो सके तो मुझे भूल जाना
हम भी दिल के अमीर थे पूछ लिया कौन हो तुम
इन्सान तो हर घर में पैदा होते है,
बस इंसानियत कहीं कहीं जन्म लेती है !!☝
ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था !!
चलो उसका नहीं तो खुदा का थोडा एहसान लेते है,
वो मिन्नत से नहीं माना तो मन्नत से मांग लेते है !!
किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत लिखते हो यार,
मैंने कहा की खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके लिए हम लिखा करते है !!
काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से,
की मैं बारिश में भी रोऊँ और वो मेरे आंसू पढ़ ले !!
बचपन में मेरे सारे_दोस्त मेरे fan थे,
#जवानी में उन सब_की_gf मेरी fan है ।।