Two Reasons We Don't Trust People..
1. We Don't Know Them,
2. We Know Them..!
Its Not How Big The House Is,
Its How Happy The Home Is..!
Difficulties In Ur Life Don't Come
To Destroy U,
But To Help U Realize Ur Hidden
Potential..!
कभी कभी कुछ ना समझना..
गलत समझने से ज्यादा बेहतर होता है...!!
कभी बेपनाह बरसी, तो कभी गुम सी है..
ये बरसात भी कुछ कुछ तुम सी है...!!
कौन होता है दोस्त? दोस्त वो जो बिन बुलाये आये, बेवजह सर खाए, जेब खाली करवाए, कभी सताए, कभी रुलाये, मगर हमेशा साथ निभाए.
कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है, नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !
जो तू चाहे वो तेरा हो, रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला, कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो|
आसमान से तोड़ कर 'तारा' दिया है| आलम ए तन्हाई में एक शरारा दिया है| मेरी 'किस्मत' भी 'नाज़' करती है मुझे पे| खुदा ने 'दोस्त' ही इतना प्यारा दिया है.
ऐ बारिश जरा खुलकर बरस,ये क्या तमाशा है ..इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों से रोज होती है ..