मनाने के लिए कोई नहीं है।
,,
जिसे देखो वही रूठा हुआ है।।
भले ही मै टूट चूका हूँ आज,
पर ये दिल अब भी मन्दिरों में.....
सिर्फ तुम्हारी खुशियों के लिए,
माथा टेकता है...!!!!
रात पूरी जाग कर गुजार दूँ तेरी खातिर,
एक बार कह कर तो देख कि "मुझे भी तेरे बगैर नींद नही आती"।
जरुरत पड़े तो #दिल से #याद करना,
#किसी और के दिल में #होंगे तो भी #चले आयेंगे... #तेरे लिए
तेरा अक्स गढ़ गया है,आँखों में कुछ ऐसा;
सामने खुदा भी हो तो,दिखता है हू-ब-हू तुझ जैसा!
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ज़िन्दगी
एक इंतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने नहीं देता!!!
जिंदगी पर बस इतना ही लिख पाया हूँ मैं.
बहुत मजबूत रिश्ते थे..
बहुत कमजोर लोगो से. !
हजारो ने दिल हारे है तेरी सुरत देखकर,
कौन कहता है तस्वीर जूआँ नही खेलती...
लाख समझाया उसे ना मिला करो गैरो से
वो हस कर कहने लगे तुम भी तो पहले गैर थे।
कोई सुलह करा दे अब जिंदगी की उलझनों से
बहुत दिन बाद तलब लगी है आज मुस्कुराने की