आज_वक्त खराब हैँ # इसलिये #चुप हैँ,, # जब #दिमाग
# खराब होगा # तब हिसाब #पल_पल का # होगा....
कर सकता था में भी मोहब्बत उससे,पर सोचा, हसीन हैं? तो बेवफा भी होगी
तुम किसी और से मालुम करके तो देखो, हम किसी और के कितने है और तुम्हारे कितने !!
सुनो ना,मेरी एक छोटी सी ख्वाहिश है
एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम..
तुम online होते हुए भी मेसेज नही करते । हम तो
हीचकि आने पर भी Data oN कर देते हैं
सुनो .. कभी घूमने का.. मन करे तो बताना ! तुम्हारे साथ पैदल.. चाँद तक चलने का मन करता है ....
कुछ तो नमक है तेरे होठों में मेरे हुजुर,
ये ज़ायक़ा जुबाँ से मेरी जाता ही नहीं..।।।
जिंदगी मे सिर्फ़ दो ही नशे करना, जीने के लिए यार और मरने के लीये प्यार
में तेरी # Life में इतना # Important भी नहीं लेकिन,# I_think तू जब भी कभी मेरा नाम सुनेगी तो मुस्कुरा के बोलेगी # हां में जानती हु इसे....!!
वो हमारी चाहत का मजाक बनाने में लगे हुये हैं,
और हम उसके पीछे जिंदगी लुटाने को तुले हुये हैं !!