ज़रूर वो मेरे बारे में राय दे लेकिन
ये पूछ लेना कभी मुझसे वो मिला भी है
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
बड़ी #अजीब सी #मोहब्बत थी #तुम्हारी,
पहले #पागल किया, फिर #पागल कहा, फिर #पागल समझ कर #छोड़ दिया.
पहले #खुद से #कहो की #तुम क्या #बनोगे,
#फिर वो करो जो #तुम्हे करना है.
तेरे #इंतज़ार का ये #आलम है, तड़प्ता है #दिल आखें भी #नम है,
तेरी #आरज़ू में जी रहे है, वरना #जीने की #ख्वाहिश_कम है.
काम के बोझ से तो नहीं , बस,
थक जाता हूँ तुम्हेे सोचते सोचते.
#बदलते चले गए #रवैये उसके,
ना जाने #लोग मेरे बारे में #उसे कहते क्या #क्या थे.
प्यार करने से पहले पैसे कमा लेना यारों,
गरीब का प्यार अक्सर,चौराहे पर नीलाम हो जाता है.....!!
काश !! OLX पे उदासी और अकेलापन भी बेचा जा सकता
ये तेरा वहम है के हम तुम्हे भूल जायेगे..वो शहर तेरा होगा, जहाँ बेवफा लोग बसा करते है..