अब तू मुझे 500 और 1000 के नोट जैसी लगती हे,
अब मैं तुझे न तो पाना चाहता हुँ न दोबारा देखना चाहता हूँ.
कभी तुम्हारी याद आती है कभी तुम्हारे ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के तरीके तुम्हें बेहिसाब आते हैं.
ठुकराया हमने भी बहुतों को है, तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद उन की बददुआओं का असर है.
हो इजाजत तो एक बात पूंछू,
जो हमसे इश्क सीखा था वो अब किससे करते हो..
अगर दूसरी बार भी मुझे Mohabbt करनी पडी तो TuM से ही करुगां
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में..! वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!
छोड दी हमने हमेशा के लिए उसकी, आरजू करना, जिसे मोहब्बत, की कद्र ना हो उसे दुआओ, मे क्या मांगना
ज़िन्दगी भी कितनी अजीब है.. मुस्कुराओ तो लोग जलते है, तन्हा रहो तो सवाल करते है
क्या मिला मुझे सारी उम्र मोहब्बत करके, एक रोने का हुनर और एक रातों का जागना ....
जेव्हा शब्द अपुरे पडतात तेव्हा smileys सगळं काही बोलतात ...