मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंग..
मैने कभी नहीं कहा की तू भी मुझे बेपनाह प्यार कर,
बस इतनी सी ख्वाहिश है मेरी की तू मुझे महसूस तो कर !!
तब तक उम्मीद रक्खेंगे हम तुम्हारे आने की...!!
जब तक फ़रिश्ते नहीं आते मेरी रूह को लेने के लिए...!!..
जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है...
कुछ 'अंदाज' से, कुछ 'नजर अंदाज 'से......
ना हूर की तमन्ना है, ना परीयों पर मरता हुँ..वह एक भोली भाली सी लड़की है जिससे मैं मोहब्बत करता हुँ...
मगरूर नहीं हूँ बस ❝ दूर ❞ हो गया हूँ मैं,
उन ❝ लोगों ❞ से जिन्हें मेरी ❝ कदर ❞ नहीं है।।
कहाँ किसी के लिए है मुमकिन, सब के लिए एक सा होना। थोड़ा सा दिल मेरा बुरा है, थोड़ा भला है सीने में..!!
रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा.. प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा... थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर.. मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा..
हम गुस्सा उन पर होते है,की जीन पर हमे यकिन होता है,कि वो हमे मना लेंगे, और हम मनाते उसे है,जिसे हम कभी भी खोना नही चाहते!
जब तुम किसी को हासिल करना चाहो और वो तुम्हे ना मिले.. तो समझ जाना तुम्हे रब से कोई और मांग रहा है जिस की दुआओ में तुम से ज्यादा असर है..!