मैं उस किताब का आखिरी पन्ना था मैं न होता तो कहानी खत्म न होती
Sometimes we need to Forget them who Forget us.. !!
लिखना था की खुश हु तेरे बगैर।।।।
पर कलम से पहले आंसू कागज़ पर गिर गया।।।
मुद्दतो बाद वो मिली भी तो बैंक में,
बताओ मोहब्बत करते कि नोट बदलते।।
जहां हो, जैसे हो, वहीं ....वैसे ही रहना तुम ,
.
तुम्हें पाना जरुरी नहीं....तुम्हारा होना ही काफी है ..
साज़िशें लाखो बनती है मेरी हस्ती मिटाने की,
बस दुआयें आप लोगों की उन्हें मुकम्मल नहीं होने देती !!
जैसा हूँ खुद के लिये बेमिसाल हूँ मैं..
किसी को कोई हक़ नहीं कि मेरी परख करें...!!
रिश्ते उन्हीं से बनाओ..
जो निभाने की औकात रखते हों...!!
Never Stop Believing In Hope
Bcoz
Miracles Happen Everyday..!
खुदा भी नाराज़ है देखकर मेरी इबादत... कहता है मुझे पांच वक़्त, और उसे हर वक़्त !!!