#तेरे ना होने से #बस इतनी सी #कमी #रहती है
मै #लाख #मुस्कुराउ #आखो मे #नमी सी रहती है.
मेरे #दिल में #ज्यादा देर तक #रुकता नहीं #कोई,
#लोग कहते हैं #मेरे दिल में #साया है #तेरा.
#मोहब्बत तो #आज भी #उतनी ही है #तुमसे,
ये #बात और है की #उम्मीद कुछ भी #नहीं.
माना #मौसम भी #बदलते हैं #मगर धीरे #धीरे,
तेरे #बदलने की #रफ़्तार से तो #हवाएं भी #हैरान हैं.
सुनो!! दिल धड़कने लगता है ख़यालों से ही,
ना जाने क्या हाल होगा मुलाक़ातों में.
ये इश्क़ भी बड़ी ना मुराद चीज़ है.,
उसी से होता है जो किसी और का होता है |
Never Chase Love,Affection Or Attention
If It Isn't Given Freely By Another Person
It Isn't Worth Having..!
*जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:*
*जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:*
*हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;*
*मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।*
*दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है . सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं ..*
*जिसके दिल में , प्यार नहीं, आजादी का , हक़दार नहीं. मेरा वतन , गुलज़ार है , यहाँ ख़ारों से , इक़रार नही..*