ओंस की बूँद सी...
ओंस की बूँद सी होती है बेटियाँ;
स्पर्श खुरदरा हो तो रोती हैं बेटियाँ;
रोशन करेगा बेटा तो एक कुल को;
दो दो कुलो की लाज होती हैं बेटियाँ;
कोई नहीं है एक दूसरे से कम;
हीरा अगर है बेटा;
तो सुच्चा मोती है बेटियाँ;
काँटों की राह पर यह खुद ही चलती हैं;
औरों के लिए फूल होती हैं बेटियाँ;
विधि का विधान है;
यही दुनियाँ की रस्म है;
मुट्ठी भर नीर सी होती हैं बेटियाँ।
ख़ुशी मिली तो खा गये मिठाई समझ के,
जो ग़म मिला तो खा गये दवाई समझ के,,
किया दोस्तों को माफ़ हरजाई समझ के,
दुश्मनों को भी दी माफ़ी छोटा भाई समझ के,,
कामयाबी को काटा बधाई समझ के,
बुरे वक़्त को काटा कसाई समझ के,,
अच्छे वक़्त को निभाया शहनाई समझ के,
मुसीबतों को भी निभाया बूढी माई समझ के,,
मिली दाद तो भुला दिया बढाई समझ के,
लगे इल्जामो को भी भुला दिया, बुराई समझ के,,
जिंदगी को चख लिया मलाई समझ के,
मौत को भी चख लेंगे रिहाईi समझ के,,
हम वाकिफ थे जिंदगी के सभी नतीज़ो से,
पर सारे इम्तहान दिए, पढाई समझ के।।
बलिदान ना सही पर हम छोटे काम तो कर सकते हैं:-
1. कचरा सड़क पर ना फैंकें
2. सड़कों, दीवारों पे ना थूकें
3. नोटों, दीवारों पर ना लिखें
4. गाली देना छोड़ दें
5. पानी लाइट बचाएँ
6. एक पोधा लगाएँ
7. ट्रेफिक रूल्स ना तोडें
8. रोज़ माता पिता का आशीर्वाद लें
9. लड़कियों की इज्जत करे
10. एम्बुलेंस को रास्ता दे
देश को नहीं, पहले खुद को बदलें.
Plz share kre
अजीब तरह के लोग हैं,
इस दुनिया मे।
अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू ,
खुद की पसंद की तय करते है।
"Best inspiration msz"
Dont place Ur mistakes on Ur head,
Its weight may crush U down
instead place them under Ur feet
" Universal truth "
Six Things Which Weaken The Relations:
1) Misbehaving
2) Ignoring
3) Lying
4) Breaking Promises
5) Avoiding Contact
6) Doubting
Six Things Which Strengthen The Relations:
1) Good Attitude
2) Helping
3) Trusting
4) Respecting
5) Entertaining
6) Forgiving Mistakes.
Strength Grows When We Dare
Unity Grows When We Pair
Love Grows When We Share
And
Relationship Grows When
We Care
Live In Peace Not In Pieces...!
Let Ur Heart Be Stronger
Than Ur Mind
But
Let Ur Mind Be Wiser Than
Ur Heart ...!
Nobody Can Touch Words,
But Words Do Touch Everybody..
We Are The Master of Our Unspoken Words,
And Slave of Our Spoken Words..!
"Ultimate Truth"
Talents will take you to high position
but
character will help u to maintain the high position"