लड़कियों ने कभी उस शख्स को महत्व नहीं
दिया जो सच में उनकी इज्जत करता है
लड़कियां उनके पीछे ही भागती है जो उनका
इस्तेमाल करते ह!
अगर आप हर मुस्कान के बाद भगवान का शुक्रिया नहीं करते,
तो फिर आप को हर आंसू के लिए उसे दोष करने के लिए कोई अधिकार नहीं है!
"Respect the person who expect a smile from you..
And
Surprise the person who never expected anything from you...
SHAMSHAAN Ke Bahar liKHa tHa:-
''Manzil to teri yahi thi, zindgi guzar gyi aate-aate,
Kya mila tujhe is duniya se,
apno ne hi jala diya jate-jate...''
"अहंकार" दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है कि
"माफी" माँगकर वो रिश्ता निभाया जाऐ।
हमेशा लोगों की फीलिंग्स के प्रति संवेदनशील रहें
क्यूँकि कभी कभी आँसू भी ख़ुशी के होते है और कभी मुस्कान भी दर्द से भरी हुई हो सकती है।
जो लोग लड़कियों को सरे राह छेंड़ते या कमेंट पास करते हैं,
उनके लिए बस यही दुआ मागूँगा।
ईश्वर उन्हें भी एक चाँद सी खूबसूरत बेटी दे..
स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
नरक का डर छोड़ दो,
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य,
बस किसी का दिल न दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो।
ईर्ष्यालु मित्रों की दोस्ती और दुश्मनी दोनों से बचो
क्योंकि कोयला अगर गर्म हो तो हाथ जलाता है
और अगर ठंडा हो तो हाथ काले कर देता है.
कितनी सही बात है कि
कोई भी इंसान अपने दो हाथ उठा के बीस पचीस इंसानों को नहीं मार सकता है।
लेकिन
वही इंसान अपने दो हाथ जोड़कर लाखो करोडो इंसानों को प्रणाम कर उनके दिलो पर राज कर सकता है।