आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी |
आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा |
आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |
आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा |
आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |
एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं |
कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ सब घर में एक जैसी ही होती है।
तो दुःख ना होए
राही मनवा दुःख की चिंता क्यो सताती है, दुःख तो अपना साथी है
सुख है एक छाँव ढलती आती है, जाती है, दुःख तो अपना साथी है
These are Some Of The Romantic Countries In the World
HOLLAND
Hope Our Love Lasts And Never Dies
ITALY
I Trust And Love You
LIBYA
Love Is Beautiful; You Also
Father Means
F= Forever With His Family
A= Always There For You No Matter What
T= The Only One Who?S There
H= He?S My Hero Till The End
E= Encouraging In Everything I Do
R= Really The Only One?
No One Can Beat Him He ISThe Best!!!
Smile - It makes a world of difference .
Dance - Who knows when you won't be able to .
Cry - Holding those emotions in is bad for you .
Hug - Helps you and helps another .
Laugh - What's the point in hiding happiness ?
Live - Because life is everything .
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही
पहचाना मुझे।
ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।...Narsingh
मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु,....
क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है.......
और छोटो से प्यार इसलिए करता हु.......
क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम…...
"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए
और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!
तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,
संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!
जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....
जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...
School: A Place Where Papa Pays And Son Plays.
Life Insurance: A Contract That Keeps You Poor All Your Life So That You Can Die Rich.
Nurse: A Person Who Wakes U Up To Give You Sleeping Pills.
Tears: The Hydraulic Force By Which Masculine Willpower Is Defeated By Feminine Waterpower.
Lecture: An Art Of Transferring Information.
T-Teachers R like candles,
E-Every inch they consum,
A-Are stars 4 students,
C-Cheerful and kind,
H-Helpful and fine,
E-Extra-ordinarily,
R-Ready to,
S-Shine,