Insan do cheezo se hamesha harta hai,
1.Waqt
2.Pyar
dono zindagi me khas hote hai,
kyonki "waqt" kisi ka nahi hota,
aur "pyar" har kisi se nahi hota hai..
Golden world-
Hamare acha time duniya ko batana hai,
ki hum kya hai.
.
Aur bura time hame batata hai,
Ki duniya kya hai.
*** Snehan ***
दरिया ने झरने से पुछा …
"तुझे समन्दर नहीं बनना है क्या ?"
झरने ने बडी नम्रता से कहा …
"बड़ा बनकर खारा हो जाने से अच्छा है कि मैं छोटा रह कर मीठा ही रहूँ "।
हम जो कुछ भी हैं वो हमने आज तक क्या सोचा इस बात का परिणाम है.
यदि कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है ,
तो उसे कष्ट ही मिलता है.
यदि कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो उसकी परछाई की तरह ख़ुशी उसका साथ कभी नही छोडती.
bhagwaan kahte hai:-
talaash ne kar mujhe zameen-o-aasmaan ki gardiso mai,
agar tere dil mai nhi to khi nhi hon mai....
#A_k
इस कदर जो आपको हँसा रहा हूँ मैं,
न समझना कोई रिश्ता बना रहा हूँ मैं.
स्वार्थ है मेरा और स्वार्थी हूँ मैं,
बस अपनी अर्थी के पीछे चलने वालो की तादाद बढ़ा रहा हूँ मैं...
#A_k
कभी आप खुले आसमान के निचे अपनी कमाई रख कर देखिये
रात भर नींद नहीं आएंगी
.
जरा चोचिए किसानो पर
क्या गुजरती होगी
" जीवन में "परेशानिया" चाहे जितनी हो
"चिंता" करने से और ज्यादा होती है.....
"खामोश" होने से बिलकुल "कम"....
"सब्र" करने से "खत्म" हो जाती है।
तथा परमात्मा का "शुक्र" करने से "खुशियो" मे बदल जाती है।
अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं;
लेकिन असाधारण व्यक्ति अवसरों को जन्म देते हैं।
जैसे दूध में चावल मिलाने से खीर बनती है,
वैसे ही सतगुरु के चरणों में झुकने से तक़दीर बनती है।