*** समय' हर 'समय' को बदल देता है, ***
सिर्फ
*** 'समय' को थोड़ा 'समय' तो दो.***
~•~ Snehan ~•~
सो जाते हैं फूटपाथ पे अख़बार बिछा कर,
गरीब कभी नींद की गोली नहीं खाते....।।
उस मासूम बच्चे की मासूमियत तो देखो
जिसे उसकी माँ पीट रही है ,
और वो मदद के लिए माँ माँ ही चिल्ला रहा है।
"जन्म से न कोई किसी का मित्र होता है
और न ही शत्रु"
"मित्र और शत्रु
हमारे व्यवहार पर निर्भर करते हैं"
पैसा इंसान को ऊपर ले जा सकता है;
लेकिन इंसान पैसा ऊपर नही ले जा सकता।
कभी भी किसी की भी बुराई मत करें,
क्योंकि
बुराई नाव में छेद समान है,
छेद छोटा हो या बड़ा नाव को डुबा ही देता है।
वक्त एक शानदार रास्ता है
यहाँ इंसान को वो सभी चीज़े दिखता है
जो उसके लिए मायने रखती है !
"न अपनों से खुलता है,
न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है,
मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!!"
किन किन रिश्तों में पुरुष का नाम पहले आता है
दादा.दादी
नाना.नानी
मामा.मामी
काका .काकी
भइया.भाभी
पती.पत्नी
लेकिन सिर्फ एक रिश्ता है ऐसा है
जिसमे पुरुष बाद में आता हैऔर वो है
माँ बाप का
माँ-बाप साक्षात भगवान का रूप होते है ,
क्योंकि भगवान के ही नामों मे
पहले स्त्री का नाम आता है ,
जैसे....
गौरी शंकर , लक्ष्मी नारायण ,सीता राम ,राधे कृष्ण...
अगर सन्देश अच्छा लगे तो अपने परिचितों के साथ भी शेयर करें.....
Easy to get someone who love you,
Easy to get someone who like you,
Easy to get someone who care you,
But very difficult to get someone.
Who understand you.