Husband Vs Wife

Added 8 years ago

Pati: Tum hmesha mera-
mera krti rhti ho..

Mera beta,

Mera ghar,

Meri car,

Tujhe hmara kehna
chahiye...

Ab Almari me kya dhoondh
rhi hu..??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Wife: Hamara peticoat..

Like SMS - 47 - SMS Length: 212 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

हनीमून पर गए एक जोड़े ने एक एक
बड़ी सी होटल में रूम लेने के लिए इंट्री ली.
पत्नी को सोफे पर बिठा कर पति काउंटर पर रूम बुक करने गया।
वहां पर एक लड़की मिनी स्कर्ट में काउंटर पर खड़ी थी,
रूम में आकर पति पत्नी से बोला-
"वो जो काउंटर पर लड़की खड़ी थी न
वो कॉल गर्ल थी.."
पत्नी- "नहीं जी ये उनका युनिफोर्म
होता है आप तो कुछ भी समझ लेते है.."
दोनों पति पत्नी में बहस हो गयी और शर्त लग गयी , पति ने पत्नी को परदे के पीछे छुपा दिया और उस लड़की को रूम में बुलाया और फिर उससे पूछा -
"मैं अकेला हूँ आज रात भर मेरे साथ रुकोगी ?"
वह लड़की बोली - "2000 रुपये लूँगी."
वह बोला - "200 रुपये दूंगा."
और वह लड़की गुस्सा होकर चली गयी.
शर्त पति जीत गया .
फिर शाम को दोनों पति- पत्नी रेस्टारेंट में बैठे हुए थे तो उस लड़की ने दूर से उन्हें देखा और पास आकर आदमी को बोली -
" 200 रूपये में ऐसी ही milegi ............"

Like SMS - 37 - SMS Length: 1917 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

शादी के 5 साल बाद , व्हलेन टाईन डे के दिन पती ने बीबी के लीये सफेद गुलाब लाया ....

बीबी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? व्हलेन टाइन के दिन रेड रोज देते है ना ??...

पती :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांती की
जरूरत है !!!!!

---------------------------------

---------फन टाईम ----

पती --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी नही

Like SMS - 38 - SMS Length: 930 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

Patni :- My dear husband
I love you so much.
I can't live without you!
Marr jaaungi!
Mit jaaungi!
Zehar pee jaaungi.
Tere pyaar mein fanna ho jaaungi!

Pati :- Dekh le, Jaise bhi tujhe comfortable lage.

Like SMS - 48 - SMS Length: 212 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

एक बार एक शादी शुदा जोडा किसी के यहां मेहमान बनकर आया दोनों मियां -बीवी ने बढ- चढकर उनका स्वागत किया | चार-पांच दिन बाद वे चले गए |

पत्नी ने ( पति से पूछा )- क्यों जी , वे तुम्हारे कौनसे रिश्तेदार थें ?

इतना सुनते ही पति बेहोश हो गया | होश में आने के बाद उसने कहा- मैं तो समझ रहा था कि वे तुम्हारे रिश्तेदार हैं |

Like SMS - 40 - SMS Length: 779 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

एक महिला घर पर अकेली थी,
तभी दरवाजे पर दस्तक हुई !
उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो एक अनजान आदमी खड़ा था !
देखते ही बोला: अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं !
महिला घबरा कर दरवाजा बंद कर देती है !
अगले तीन चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है, तो सभ्य महिला ने तँग आकर यह बात अपने पति को बताई !.
पति बोला: तुम चिंता मत करो, आज जब वो आएगा तो मैं घर पर ही रहुंगा और दरवाजे के पीछे खड़ा रहूँगा !
तुम उससे बोल देना, "हाँ मैं सुन्दर हूँ, तुम्हे क्या ?
"फिर मैं उसको मज़ा चखाता हूँ !.
.
.
दूसरे दिन जैसे ही वो आदमी आता है, पति दरवाजे के पीछे छिपा रहता है !
आदमी बोलता है: अरे आप तो बेहद खूबसूरत हैं !
महिला: हाँ मैं खूबसूरत हूँ , लेकिन तुम चार दिन से क्या चाह रहे हो ?
आदमी विनम्रता के साथ हाथ जोड़ कर बोला: "बहन जी, यही विश्वास और अहसास आप अपने पति के अंदर जागृत कीजिये, ताकि वो मेरी बीबी का पीछा करना छोड़ दे..

Like SMS - 39 - SMS Length: 1959 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

नई-नई शादी के बाद पति ने पत्नी का फोन नंबर
इस नाम से सेव किया-
'माई लाइफ'

एक साल बाद उसने नाम बदल करलिखा-
'माई वाइफ'

दो साल बाद उसने फिर नया नाम रखा-
'होम'

पांच साल बाद उसने फिर से नाम बदला-
'हिटलर'

दस साल बाद, इन सभी नामों को साइड कर उसने
फिर नया नाम रखा-
'रॉन्ग नंबर!'

Like SMS - 46 - SMS Length: 675 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

शिष्य – “गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो, पति को समझती हो, कभी झगड़ा नहीं करती हो … ?”
.
.
.
गुरूजी – “उसे मन का वहम कहते हैं बेटा … मन का वहम !

Like SMS - 49 - SMS Length: 462 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

पुलिस और पत्नी में समानताएं :
1.ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।
2. इनसे बनाकर रखना मजबूरी है।
3. इनका मूड पता ही नहीं चलता कब बिगड़ जाए।
4. अगर वे प्यार से बात करें तो अलर्ट हो जाएं।
5. दोनों ही खतरनाक धमकी देते हैं।
6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
7. ये पिछला हिसाब याद रखते हैं।
8. अपने राज कभी नहीं खोलते।
9. इनको जबर्दस्ती तारीफ चाहिए।
10. सुन भले ही आपकी लें पर करेंगे अपने मन की ही।
11. दोनों ही रौब से काम लेते हैं।
12. इनकी नजर हमेशा आपकी जेब पर रहती है। सो भाइयों.. जरा बचके इन दोनों बलाओं से।
जनहित में जारिकर्ता ।।

Like SMS - 49 - SMS Length: 1386 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

Koun kahta hai ki,"Mobile aur Biwi" alag hain ?
Dono ko pass rakhna padta hai,
Dono ka kharcha uthana padta hai,
Aur,Dono ko raat ko Charge bhi karna padta hai. . .
Bas Mobile ko barik pin se aur Biwi ko moti pin
se..

Like SMS - 52 - SMS Length: 222 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
« Previous 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 Next »
Jump to Page

SMS Language

Both SMS