वो पुरानी फिल्मो वाले बाप हमें क्यों नही मिलते
जो पूछते थे ......
कितना रुपया लोगे मेरी बेटी की
जिंदगी से जाने का ...!!!
ये रहा ब्लेंक चेक...
बॉस (सेक्रेटरी से): तुम और मैं एक हफ्ते के लिए लंदन जा रहे हैं। ज़रूरी मीटिंग है।
सेक्रेटरी (पति से): ऑफिस के काम से मुझे बॉस के साथ एक हफ्ते के लिए लंदन जाना है। जरूरी मीटिंग है।
पति (अपनी गर्लफ्रेंड से, जो एक टीचर है): मेरी बीवी एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही है। उसके जाते ही तुम घर आ जाना।
गर्लफ्रेंड (स्टूडेंट्स से): बच्चो, मैं एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही हूं, इसलिए तुम्हारी एक हफ्ते की छुट्टी।
एक स्टूडेंट (अपने पिता से, जो कि बॉस है): डैड, मेरी एक हफ्ते की छुट्टी है। मैं घर आ रहा हूं, आप कहीं मत जाना।
बॉस (सेक्रेटरी से): मेरा बेटा आ रहा है। लंदन जाना कैंसल।
सेक्रेटरी (पति से): लंदन जाना कैंसल हो गया।
पति (गर्लफ्रेंड से, जो कि टीचर है): पत्नी नहीं जा रही। हमारा प्रोग्राम कैंसल।
टीचर (स्टूडेंट्स से): बच्चो, आपकी छुट्टियां कैंसल।
स्टूडेंट (पिता से, जो कि बॉस है): पापा, मैं नहीं आ सकता। छुट्टियां कैंसल हो गईं।
परीक्षा के पेपर में आया था..!!
.कि रिक्तस्थान भरो नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली ....,...,चली.!.
पप्पू ने भरा - नौ सौ चूहे खाकर विल्ली - हौले हौले -चली.!!.
टीचर- अरे मूर्ख तुझे तो इतना भी नही पता .!.
नौ सौ चूहे खाकर विल्ली -हजको - चली .!.
पप्पू - देखो मास्टर साहब पहली बात यह है कि हम हिन्दू है.!.
तो बिल्ली को हज पर क्योंभेजेँ?.
भेजना ही होगा तो हरिद्वार भेजेँगे,काशी मथुरा भेजेंगे....
और वो तो आप के सम्मान के लिए इतना चला दिया बिल्ली को... !.
वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसके बाप से भी न चला जाए.!!
टीचर Sockपप्पू Rock
आर्मी ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’
सुरेश : “सर , बन्दुक है …!”
अफसर : “ये बन्दुक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”
रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..!
सर बेहोश
एक लड़की रोज अपने बॉयफ्रेंड से मिलती थी,
एक दिन लड़की माँ से बोली ,
लड़की- माँ मैंने अपने लिए लड़का देख लिया है,
माँ- बेशर्म, तुझे हमारे खानदान की इज्जत
का जरा भी ख्याल नहीं ,,,
लड़की – माँ वो प्याज बेचता है,
माँ – वाह मेरी बेटी तूने तो खानदान धन्य कर दिया……..
पप्पू वेटर बन गया,
उसका एक आदमी से झगड़ा हो गया,
मालिक – वो हमारा सबसे अच्छा ग्राहक है,
उससे लड़ाई क्यों की, तुझे माफ़ी मांगनी पड़ेगी,
पप्पू उसे फोन लगाता है,
पप्पू – हेलो, शर्मा जी बोल रहे हैं ,
शर्मा जी- हाँ कौन ?
पप्पू- मैं पप्पू वेटर बोल रहा हूँ ,
मैं आपसे बोला था ना कि भाड़ में जाओ,
शर्मा जी- हाँ तो,
पप्पू – हाँ तो अब वहाँ मत जाना :):)
<<< Laila Na Teen Din Khana Nahi Khaya,
.
.
.
<<< Laila Mar Rahi Thi, Majnu Ke Pyar Me,
.
.
.
<<< Majnu Baitha Tha Sms Free Hone Ke Intezar Me...!
Ladki – Aye Bewafa Tu Ne Sab Kuch Saaf Kar Diya,
Mera Dil Jala Kar Raakh Kar Diya
Ladka – Aye Ladki, Teri Kurbani Bekar Nahi Jayegi,
Bhej De Raakh Mujhe, Bartan Manjne Ke Kaam Aayegi.
Kuch Ladke To Bas Esi Ummid Me Blood Donate Karte Hai
Ki Filmo Ki Tarah Kisi Cute Ladki Ko
Unka Khun Chadaya Jaega Aur Phir Vo
Dundte Dundte Unhe Pyaar Karne Aaygi
~~~ Cockroch chuhe se darta hai,
.
.
~ chuhe billi se,
.
~ billi kutte se,
.
.
kutta admi se,
.
.
admi apni GIRLFRND se,
.
.
aur GIRLFRND "cockroch" se.