हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..!!
यहां खुदा है, वहां खुदा है, आस पास खुदा ही खुदा है,
और जहां खुदा नहीं है, वहां कल खुदेगा ।
– नगरपालिका
बुरा ना मानो होली है कह कर, मेरे पडोसी ने मुझ पर
रंग फेंका था ।
कल मैने भी बुरा ना मानो दिवाली है कह के, उस पर बम
फेक दिया ।
अब सारा मोहल्ला रात भर से मुझे ढूंढ़ रहा है।
Aaj ke yug me sirf wahi log sharif hai,
Jinke mobile me password nahi hai !!!
Girl: पापा एक Important बात थी
Father:बोलो
Girl: मैं एक लड़के से प्यार करती हूँ
पर बो America मे रहता हैं
* website में हमारी जान पहचान हुई
* Facebook में दोस्ती हुई
*Skype में उसने मुझे propose किया
* Whatsapp में हम लोग दो महीने से प्यार कर रहें हैं
Father : really
तो अब
* Twitter में शादी करो
* Make my trip में हनीमून करो
* Flip kart से बच्चा मंगवालो
* Gmail में receive करलो
Last में
* अगर Husband अच्छा न लगे तो Olx में sell कर दो
एक लङका एक लङकी को प्रपोज
करना चाहता था.... लेकिन कुछ
अलग तरीके से.... गुलाब देकर नहीं
तो वो पास के तालाब के पास
गया.... एक कमल का फूल
उठाया... और जाकर लङकी के घर
के घर का दरवाजा खटखटाया...
और हाथ में कमल का फूल लेकर
घुटनों के बल बैठ गया
लेकिन
दरवाजा लङकी की मम्मी ने
खोला... और चौंक कर
पूछा क्या कर रहे हो???
लङका बोला
"आंटी इस बार प्लीज कमल
को वोट दीजियेगा
अबकी बार मोदी सरकार"
Kallu ने 251 का मोबाइल खरीदा और
जेसे ही मोबाईल ऑन किया
और जो देखा.......
Kallu
बेहोश्....
.....
......
......
......
.....
.....
Press 1. बुमरो बुमरो श्याम रंग बुमरो.....
Press 2. चल छैया छैया छैया छैया.....
Press 3. धूम मचाल धूम मचाले धूम...
#FREEDOM251 coming soon....
पप्पू: मैं अपने पुराने दोस्तों को बहुत मिस कर रहा हूँ।
गर्लफ्रेंड: अरे बेबी, मैं हूँ ना तुम्हारे पास।
पप्पू: सच्ची।
गर्लफ्रेंड: हाँ।
पप्पू: तो चल फिर 500/- रुपए उधार दे, तेरे लिए गिफ्ट लेना है।
# दोस्त_और_दोस्ती
पप्पू जिम ट्रेनर से: कोई ऐसी कसरत भी है क्या कि फेसबुक और व्हाट्सएप्प चलाते हुए शारीर से पसीना निकले?
जिम ट्रेनर: हाँ पँखा और ए सी बंद करके इस्तेमाल किया कर इन्हें।
बंटी ने रात के अंधेरे में एक लड़की को छेड़ा तो अगले दिन लड़की की माँ बंटी के पास पहुँच गयी और बोली, "क्यों रे, तूने मेरी लड़की को रात क्यों छेड़ा?"
बंटी: माफ़ करना आँटी, आज सुबह जब उजाले में मैंने आपकी लड़की को देखा तो मैंने भी खुद से यही सवाल किया।