मच्छर मारने का सबसे आसान तरीका!
चीनी और लाल मिर्च का मिश्रण बना कर
मच्छर को दें।
मिश्रण खाते
ही वो पानी की तलाश में
निकलेगा।
जैसे ही वो पानी के टैंक के पास जाए, उसे
धक्का दे दो।
वो भीग जाएगा और खुद को सुखाने के लिए आग
के पास
जाएगा।
उसी वक्त आप आग में बम फ़ेंक दें।
वो बुरी तरह ज़ख़्मी हो के अस्पताल में
दाखिल हो जाएगा।
आप वहां जाकर उसका आक्सीजन मास्क उतार दें।
मच्छर मर जाएगा…
.
.
.
.
धन्यवाद की ज़रूरत नहीं है,
मुझे आप की सहायता करके ख़ुशी हुई!!
जो लोग पेशाब करते हुए भी दीवार पर लगे कचरे को धार से बहाने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोगों को भी सफाई अभियान में शामिल किया जायेगा.
एक बार तीन नेता एक साथ हेलिकॉप्टर में जा रहे थे। पहले ने 100 रुपये का नोट
गिराया और कहा कि मैंने आज एक गरीब भारतीय को खुश कर दिया। तभी दूसरे नेता ने 100 रुपये के 2 नोट गिराए और कहा, मैंने तो 2 गरीब
भारतीय को खुश कर दिया।
अब तीसरे की बारी थी।
उन्होंने एक रुपये के 100 सिक्के गिराए और कहा, मैंने 100 गरीब भारतीयों को खुश कर दिया। उनकी ये बातें सुनकर पायलट हंसा और बोला - ”अब मैं तुम
तीनों को गिराने जा रहा हूँ, 125 करोड़ भारतीयों को खुशी मिलेगी”!!!
मित्रों... आखिर अब वो समय आ ही गया है जब हम सुबह उठ कर ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल फैंसला करते हैं .
.
.
.
.
.
.
.
आज नहाना है या नही ???....
4 लड़के को 1 बाइक पर सवारी करते देख ट्रफ़िक पुलिस ने रोक लिया;
पुलिस: ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार- चार बैठे हो,
ये सुनते ही चारो पिछे देखने लगे, और एक साथ बोले ....
'' सालों, पाँचवा कहा गिर गया?? जिसे पार्टी देनी थी'';-
एक अध्यापक महोदय
अक्सर पढ़ाते समय
बीच में आपत्तिजनक बातें
करनी शुरू कर
देते थे
जिससे लड़कियों को बेहद बुरा लगता था ।
एक दिन लड़कियों ने
फैंसला किया
कि
इस बार अगर अध्यापक
ने ऐसी बातें की
तो सब उठकर
कक्षा छोड़कर बाहर
चली जाएँगी ।
अध्यापक को उनकी योजना का
पता चल गया
सो उसने गंभीरता से पढ़ाने
का निर्णय किया । अगले दिन उसने पढ़ाना शुरू
किया
लेकिन
अपनी आदत पर काबू नहीं पा
सका ।
बोला : क्या आप सबको मालूम है
थाईलैंड में 50 कालगर्ल की आवश्यक्ता है
?
लड़कियों ने एक दूसरे की तरफ देखा
और
सभी एक झटके से उठकर बाहर
की और
लपक ली ।
अध्यापक बोला : अरे अरे !
इतनी जल्दी क्या है
थाईलैंड की फ्लाईट
तो कल सुबह की है ।
एक बार गोपाल अपनी पत्नी के साथ मेला देखने
गया। मेले में छोटे हवाई जहाज की सैर भी करवाते
थे। गोपाल ने सोचा कि चलो हम भी जहाज की सैर
कर लेते हैं, लेकिन 1000 रुपए की टिकट सुनकर
गोपाल का मुंह लटक गया।
यह देखकर जहाज वाला बोला, ‘आप जहाज में
आधा घंटा बैठ सकते हैं। इस दौरान अगर आप के मुंह
से चीख निकली तो मैं आपसे टिकट के पैसे लूंगा,
नहीं तो यह सैर आपके लिए मुफ्त।’ गोपाल सुनकर
खुश हो गया और मान गया।
पति-पत्नी जहाज में बैठ गए और चालक ने करतब
दिखाना शुरू कर दिए। जहाज से चक्कर बनाया,
उल्टा घुमाया
और कभी डाइव लगाई। आखिर में उसने जहाज नीचे
उतारा। नीचे उतरने के बाद चालक बोला, ‘मान गए
साहब आपको, इस तरह के करतबों के साथ
तो किसी की भी चीखें निकल जाती, लेकिन आपने
तो एक आवाज नहीं निकाली।’
गोपाल ने अपने माथे से पसीना पोंछा और बोला,
‘अब आपको कैसे बताऊं कि किस तरह मैंने अपने
आपको रोका। यहां तक कि पत्नी के बाहर गिरने पर
भी मैं नहीं बोला, क्योंकि 1000 रुपए का सवाल
था।’
Agar aap toothpaste ki ad ko dhyaan se dekhein
to aap har dentist ke gale mein ek Stethoscope paenge..
Saala duniya ka ek aisa Dentist bata do jo stethoscope se daanto ki dhadkan sunta ho!!!
— Maa kasam, intelligent hoon, But kabhi ghamand nahin kiya
Arz kiya hai…
Kisi ko Mohabbat mein judaai na mile..
wah wah..
wah wah..
.
Kisi ko Mohabbat mein judaai na mile..
wah wah..
wah wah..
.
Aur..
Aur jo Group mein message na kare,
Use Kadakti Thand mein rajaai na mile…!!
पहले के जमाने में जब कोई अकेला बैठा-
बैठा हँसता था तो लोग कहते थे, "पागल हो गया है
या फिर इस पर भूत-प्रेत का साया है।"
मगर आज के ज़माने में जब कोई अकेला बैठकर
हँसता है तो लोग कहते हैं, .
.
.
.
.
"क्या यार अकेले-अकेले मजे ले रहा है, मुझे
भी SEND कर ना।"