kuch log school mein itna padhte hain, aisa
lagta
hai maa-baap ne kha ho, "Jao beta, paise vasool
karke aana"
एक कंपनी का मालिक अपनी एक फैक्टरी में विजिट करने गया।
वहाँ उसने देखा कि सारे कर्मचारी तो काम कर रहे थे लेकिन एक युवक एक कोने में आराम से खड़ा मोबाइल पर मैसेज पढ़ रहा था और मुस्कुरा रहा था।
मालिक को यह देखकर और भी हैरत हुई कि उसके आने के बावजूद भी युवक अपने काम पर लगने की बजाये ढीठता पूर्ण तरीके से वैसे ही खड़ा रहा।
मालिक को गुस्सा आ गया। उसने युवक को बुलाया और पूछा, "तुम्हें हर महीने कितनी तनख्वाह मिलती है?
"युवक: "6000 रुपये सर!
"मालिक ने जेब से 18000 रुपये निकाले और युवक को देते हुए बोला, "ये पकड़ो तुम्हारी 3 महीने की एडवांस तनख्वाह और दफा हो जाओ यहाँ से, तुम्हारे जैसे कामचोरों के लिए मेरी कंपनी में कोई जगह नहीं है।
"युवक ने शांतिपूर्वक रुपये लिए और मुस्कुराता हुआ चला गया।
अब मालिक ने वहाँ काम कर रहे लोगों से पूछा, "अब कोई मुझे बताएगा कि ये आदमी कौन था और क्या काम करता था?
"बड़ी मुश्किल से अपनी हँसी दबाते हुए एक कर्मचारी ने बताया, "सर, वो तो पिज्जा डिलीवरी करने वाला लड़का था।
दरअसल आज सुपरवाइजर साहब अपना लंच बॉक्स लाना भूल गए थे।"
एक बार फेसबूक पर एक लड़की को
उसके बायफ्रेंड ने अनफ्रेंड कर दिया ....
जिसकी वजह से लड़की सदमे मे आगयी
''
'
'
और कौमा मे चली गई
लड़की के घरवालों ने लड़की का बहुत इलाज़
करवाया पर वो कौमा से बाहर नहीं आई
'
'
'
'
बीस साल के बाद
एक दिन अचानक लड़की को होश आया
''
'
'
'
'
'
'
'
इतनी गौर से क्यूं पड रहे हो ..........
बीस साल पहले फेसबूक था क्या।......
लड़किया 300 की सेड़ल खरीद कर आती है और
"पूरे घर मे कहती है के शोपिगं कर के आ रही हू"।
लड़के 1000 की वियर पीकर आते है फिर भी चुपचाप सो जाते है ।
सादा जीवन,,
उच्च विचार,,,
'For inspiring thoughts and motivational speeches like'
@@@@@@@@@
अपने बिगड़ने का दास्ताँ क्या बतायें दोस्तों पहले घर जाते वक्त PARLE G खा के जाते थे
और अब
..
..
..
..
इलायची खा के जाना पड़ता है
जब घर में आये मेहमान जाते वक़्त हाथ में 100/- रुपये देते हैं और कहते हैं, "ले बेटा आइसक्रीम खा लेना।"
तो हम मन ही मन यह सोचकर खुश हो रहे होते हैं कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
चलो भाई 'नेट पैक' का जुगाड़ तो हो गया।
पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। भर्ती प्रक्रिया मे मंत्री जी का साला भी भाग ले रहा था। स्वभाविक था सब अपनी ओर से जो कर सकते थे, करने का प्रयास कर रहे थे।
500 मीटर की रेस पूरी हुई। मंत्री जी के साले साहब ने 4:30 मिनट में रेस पूरी की। उपनिरीक्षक ने लिस्ट बनाते समय 4:00 मिनट दिया।
लिस्ट जब आफिस पहुँची तो अधिकारी ने देखा 4:00 मिनट में रेस पूरी की है। उसने उसे 3:30 मिनट कर दिया।
इसी प्रकार जब लिस्ट डी.एस.पी, एस.पी, डी.आई.जी से होती हुई आई.जी के पास पहुँची तब समय 1:35 मिनट तक हो गया था।
आई.जी ने जैसे ही लिस्ट को देखा तो वह चौंक पड़े। उन्होंने अपने पी.ए से पूछा -- "यह कौन है, जिसने 1:35 मिनट में रेस पूरी की है ??"
पी.ए ने बताया मंत्री जी का साला है।
आई.जी बोले -- "वो तो ठीक है, पर विश्व रिकार्ड का तो ध्यान रखते !!"
अध्यापक - बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से निकलती है |
भावना (छात्रा ) - सर नहीं गंगा नदी पटियाला से नहीं निकलती |
प्रिंसिपल - महोदय आप भी कैसे अध्यापक है | गंगा नदी पटियाला से नहीं गंगोत्री से निकलती है |
अध्यापक - प्रिंसिपल महोदय , गंगा नदी पटियाला से ही निकलती है तथा तब तक निकलती रहेगी , जब तक मेरी सात महीने की तनखाह नहीं मिल जाती |
आज खबर पढ़ी चेन्नई में स्कूल टीचर ने स्टूडेंट को थप्पड़ मारने के कारण 50000 रुपए का भुगतान करना पड़ा।
अगर हमारे स्कूल वाले ज़माने में ये रिवाज होती तो मेरे साथ हुई कुटाई के बदले में मेरे पास भी आज
4- 6 फ्लैट होते।
2 - 4 बड़ी गाडिया
फार्महाउस
और स्विस बैंक में मेरा खुद का खाता होता
मत खेलो मेरे जज्बातों से यारों... बहुत नाज़ुक मिजाज़ हूँ मैं...
तुम्हे खबर भी न होगी और मैं हँसते हंसते...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मुक्का वुक्का मार दूंगा क्या फायेदा....