अगर "पटाखा" और "फुलझड़ी" सुनकर आपके दिमाग में
पहली image दिवाली की आती है तो मुबारक
हो, आपकी सोच अच्छी है ..!!
निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं;जिसने कहा था, "बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है"!
कुछ लोग रेलवे फाटक पर बिना सब्र किये बैरियर के नीचे से बाइक निकाल ले जाते है..
ये वो लोग है जिनकी डिलीवरी हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो गई थी
कालीमिर्ची का दाम 800 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गया है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सोचो अगर ये गोरी होती तो और कितना भाव खाती
एक वकील को यह देख कर हैरत हुई
कि अंदर के कमरे में बैल कोल्हू खींच रहा है
और तेली बाहर बैठा चिलम पी रहा है।
वकील ने तेली से कहा,
"अगर बैल रुक जाये तो तुम्हें
पता ही नहीं चलेगा।"
तेली: पता चल जायेगा वकील साहिब,
उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।
वकील ने एक मिनट सोचा और फिर बोला,
"अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर
बस अपना सिर हिलाता रहे
तो
घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि
बैल चल रहा है।"
तेली ने बड़ी शांति से जवाब दिया,
"हमारे बैल ने वकालत नहीं पढ़ी है।"
मोदी जी प्लीज पेट्रोल और डीजल के अलावा
दारू और बीयर पे भी कुछ ध्यान दीजिये
कुछ इसका भी रेट कम कीजिये। सारा मंथली बजट सही हो जायेगा
-बेवडा असोसिएसन
एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया.
मां : काईकू रोरा ?
बेटा : टीचर मारी मेरेकू
मां : काईकू मारी चुडैल तेरेकू ?
सुबह से 387 लड़कियो के फोन आ चुके है
सब "I love u " बोल रही है.
.
.
.
.
.
.
जाने किसने अफ़वाह फैला दी है की
" Black money list " मे मेरा भी नाम है
मै तो आज परेशान हो गया, सुबह से फोन पे फोन आ रहे है
200 आर्डर आ गए हे ।
"एक मुझे भी चाहिए।
एक मुझे भी चाहिए।"
मैंने तो OLX par ऐसे ही लिख दिया था
"बीवी की आवाज कम करने का रिमोट यहाँ मिलता है।"
लिखना टीवी था, छप गया बीवी
उस में मेरी क्या गलती
Angrej"Ko Machhar Kaat Raha Tha;
Usne"Light Band kar di;
Tabhi"Room Me Jugnu Aya;
Angrej-Oh No ?
India"Ka Machhar Sala Torch Lekar Dhond Raha h;