Funny SMS

Added 8 years ago

चौधरी रामफल जी का अँदाज ही निराला है ।
.
.
एक बार एक आदमी चौधरी साहब
से मिलने आया
बात करते करते चौधरी साहब खडे
हुए ...
बनदूक निकाली हवा में 2 फायर
किये ।
.
.
.
.
आदमी ने चौंक कर पूछा
ये कया चौधरी साहब ?
.
.
चौधरी साहब - अरे कुछ नहीँ चाय
वाले से 2 चाय मँगाई हैँ !

Like SMS - 22 - SMS Length: 650 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

तीन चूहे बार में बैठे हुए
बातें कर रहे थे।

तीनों चूहों को पूरा नशा हो चुका था।

पहला चूहा- मैं तो रोज
चूहेदानी को पकड़
हवा में लहरा कर फेंक
देता हूँ, अब तक न जाने
कितनी चूहेदानियाँ तोड़
चुका हूँ।

दूसरा चूहा- मैं तो चूहे मारने
वाली दवा को इकठ्ठा कर
लेता हूँ और फिर पीस कर बीयर में डाल कर
पी लेता हूँ अच्छा लगता है।

तीसरा चूहा- अबे कमीनो तुम लोगों की गप्पें सुनने बैठ गया तो घर पर मेरी girl friend
बिल्ली आई हुई है, वो बिना मिले ही वापस चली जायेगी।
बाय ..

Like SMS - 30 - SMS Length: 1149 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

जिन लड़कियों को शहर में "जीरो फिगर" बता के
भाव दिए
जाते हैं,
!
गांव में लोग उसे कुपोषण का शिकार घोषित कर
चिड़ाते ह........

Like SMS - 30 - SMS Length: 299 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

पठान ने एक आदमी को बहुत मारा


बात इतनी बढी
कि पँचायत बुलानी पडी ।


पठान से पूछा गया तुमने इस
आदमी को कयोँ मारा ?


पठान - ये आदमी अपने पडोसी से
कह रहा था खुदा मेँ धयान लगा
तुझे " जननत " नसीब होगी ।


सरपँच - तो सही तो कह रहा है ये
गलत कया है ?


अब पिटने की बारी सरपँच की
थी ।


सरपँच की पिटाई का कारण पूछने
पर पठान गुससे मेँ ...
बोला - ओय "जननत" हमारी बेगम
का नाम है ॥

Like SMS - 19 - SMS Length: 952 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

घरेलु उपचार
(आज का ज्ञान)
1. अगर आपको कुत्ता काट
ले तो आप उसे काट लें,
हिसाब बराबर....
2. दूध फट जाए तो
सफ़ेद धागे से सील लें,
किसी को पता
नहीं चलेगा ....
3. अगर आप के बाल
गिरते हों तो
मुंडन करवा लें,
फिर
नहीं गिरेंगे.....
4. अगर आप के दांत
में कीड़ा लग जाए
तो
एक दो हफ्ते तक कुछ
खाएं पीयें नहीं,
कीड़ा अंदर ही भूखा
मर जाएगा ...
5. अगर गले में दर्द
हो तो किसी से
गला दबवा लें,
फिर कभी दर्द
नहीं होगा....
6. अगर आप को रात मैं
नींद नहीं आती तो
दिन मैं सो जाएँ ....
7. अगर आप के हाथ मैं बहुत दर्द है,
तो एक
मज़बूत हथौड़ी लें
और ज़ोर से पाँव पे
मारें,
यक़ीन करें आप हाथ का दर्द भूल जायेंगे|

Like SMS - 20 - SMS Length: 1432 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

Dil ko sabse jyada dard kab hota Hai .
"Jab aap mobile charzing pe laga ke jaye or do ghante bad akar dekhe ki sweth board par batan hi off tha"

Like SMS - 26 - SMS Length: 145 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

Asal Hakikat....
.
.
.
.
.
.
Kitni B Mountain Dew Piyo..
.
.
Par
.
.
Magar Dar To Darru Pine Se His Door Hota H.


Hurrrrrr...n

Like SMS - 26 - SMS Length: 144 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

दारू तेरी महिमा अपरम्पार.?.
एक आदमी ने अपनी सास पर गोली चला दी। उसकी सास ने उसे गिरफ्तार करवा दिया।
केस अदालत में पहुंचा तो जज ने उस आदमी से कहा, `मुझे मालूम हुआ है कि तुम शराब पीते हो और तुमने यह हरकत शराब के नशे में की थी।
इसी से तुम्हें सबक लेना चाहिए कि शराब कितनी नामुराद चीज है। शराब की वजह से ही तुम आपे से बाहर हो गए।
शराब की वजह से ही तुम्हारे मन में छुपी अपनी सास के लिए नफरत की भावना भड़क उठी।
शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास को मारने की नीयत से रिवाल्वर खरीदी। शराब की वजह से ही तुमने अपनी सास पर रिवाल्वर तानी और घोड़ा दबाया।
और सबसे बड़ी बात शराब की वजह से ही तुम्हारा निशाना चूका।"
अतः तुमको केवल शराब पीकर उपद्रव करने के जुर्म में 1 हफ्ते कैद की सज़ा दी जाती है .?..
वो आदमी उस दिन से आज तक अफ़सोस मना रहा .?..
उसका निशाना क्यों चूका.?.

Like SMS - 28 - SMS Length: 1904 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

मित्रो पूरा पाकिस्तान उस वख्त फुट फुट कर रोया
=
=
=
जिस वख्त बिलावल भुट्टो ने कहा कि
=
=
=
हिन्दुस्तान ने जो रोकेट मंगल यान पर भेजा है
=
=
=
में वो बोतल भि हिन्दुस्तान से छिन लूँगा...!!!

Like SMS - 25 - SMS Length: 461 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

जिंदगी में कभी कोई गलती हो जाये
तो घबराओ मत...
बस 2 मिनट अपनी आंखें बंद करो और
सोचो कि
:
:
.इसका इलजाम किस पर लगाया जाये....?

Like SMS - 23 - SMS Length: 303 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
« Previous 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 Next »
Jump to Page

SMS Language

Both SMS