अगर कोई लड़का परीक्षा में फेल हो जाये तो माँ तीन शब्द कहती है, "और जा घूमने"।
गर्लफ्रेंड भी तीन शब्द कहती है, "शर्म नहीं आती"।
और दोस्त भी तीन शब्द ही कहते हैं लेकिन दिल जीत लेते हैं,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
"अबे तू भी"।
समझदार आदमी से की गयी कुछ मिनट की बात हज़ारों किताबें पढ़ने से कहीं बेहतर होती है।
इसलिए...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आप मुझसे कभी भी फोन लगा कर बात कर सकते हो।
खबर है कि लालू और मुलायम समधी होने जा रहे हैं।
ऐसे में अब तो शादी में सिर्फ एक ही गाना बजेगा,
"दिलवालों के दिल का करार लूटने, हम आये हैं यूपी-बिहार लूटने!"
माँ जब जगाती थी तो कभी लेट नहीं होते थे क्योंकि...
माँ के पास Snooze के बाद एक और Option होता था। पता क्या...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
थप्पड़!
Smartphone में वो बात कहाँ!
दारू पीते समय जब दोस्त का पैग अपने से बड़ा होता है तब एहसास होता है कि देश से भ्रष्टाचार व बेईमानी का खात्मा कितना जरुरी है।
आज बैठा सोच रहा था कि दो चीज़ें बड़ी जल्दी हाथ से निकल जाती हैं,
समय और...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
आम की गुठली!
भाषा का फर्क देखिये अगर पत्नी को हिंदी में कहो कि वह हत्यारिन लग रही है तो रात का ख़ाना नहीं मिलेगा,
लेकिन अगर आपने उर्दू में कहा कि कातिल लग रही है तो शाम की चाय पकोड़ों के साथ मिलेगी।
.
.
.
.
.
Try it...
विदेशों में जब कोई अस्पताल में अपने किसी दोस्त को देखने जाता है तो फूल देकर कहता है "Get Well Soon"!
हमारे देश में जब कोई ऐसे जाता है तो कहता है, "नर्स मस्त है भाई, आराम से पड़ा रह यहाँ"!
टीचर: "रामस्वरूप बीमार हुआ फलस्वररूप मर गया।" सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो।
पप्पू: टीचर, अगर 'रामस्वरूप' बीमार था तो 'फलस्वरूप' क्यों मरा?
टीचर: मूर्ख इसका मतलब है 'रामस्वरूप' बीमार हुआ 'परिणामस्वरुप' मर गया।
पप्पू: लो अब कोई तीसरा मर गया।
बहुत याद आ रही है उसकी सर्द रातों में;
पास होती तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मूंगफली ही छील देती।