Mere Pyaar Ko Bewafai Ka
Inaam De Gai,
Mere Dil Ko Yaado Ka Paigam De Gai,
Maine Kaha Mere Dil Mai Dard Hai,
To Kambhakhat Jaate
Jaate Jhandubaam De Gai..
Tere Gam Me Tadap Kar Mar
Jayenge,
Mar Gaye To Naam Tera Le Jayenge,
Rishwat Deke Tujhe Bhi Bulayenge,
Tum Upar Aaoge To Sath
Bethkar Kurkure Khayenge.
अर्ज़ किया है:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
ज़रा गौर फरमाइये:
वो कहती अपने भाइयों से, मेरे आशिक़ को यूँ ना पीटो;
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना, पहले कुत्ते की तरह घसीटो।
अर्ज किया है,
ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी इन;
खौफ़नाक लहरों की;
जिंदगी में खौफ़ लाने के लिए;
तो घरवाली ही काफी है।
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
हीर रो-रो कर रांझे से कह रही है;
.
.
.
.
.
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।
एक शराबी की दास्तां...
सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं;
पर, किसके सहारे छोडू?
सभी कमीने है साले, पी जायंगे।
बारिश का मौसम बहुत तडपता है;
उनकी याद हैं जिन्हें दिल चाहता है;
लेकिन वो आए भी तो कैसे;
ना उनके पास रैन कोट है और ना छाता है।
वो कहती थी कि मैं तुम्हारी जिन्दगी को जन्नत;
बना दूंगी, बनानी तो उसे मैगी भी नहीं आती थी;
लेकिन मैडम का आत्मविश्वास तो देखो।
चेतावनी
अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले;
तो उसे ना खोलें उसमें मेरी फोटो हो सकती है;
और आपकी ज़रा सी लपरवाही आपको;
मेरा दीवाना बना सकती है।
किस किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ;
बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ!