सिगरेट कथा
जिसने सिगरेट बनाई होगी उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि,
भारत में सिगरेट का कैसा हाल होगा..
यहां आधे लौंडे खाना खाने के बाद उसे पचाने के लिए,
सिगरेट को "लवण भास्कर चूर्ण" की तरह लेते हैं..
और बाकी आधे तो सुबह उठ कर प्रेशर बनाने के लिए,
इसको "कायमचूर्ण" की तरह इस्तेमाल करते हैं..!!
एक मित्र ने मुझसे पूछा की,
आप के वहां ठण्ड कैसी है ??
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
मैंने हस कर कहा की, "BSNL जैसी,
बाहर निकलते है तब ही लगती है.
हद हो गयी यार tv ads की -
विलेन एक लड़की का बलात्कार
करने की भरपूर कोशिश कर रहा है,
पर लड़की की जींस का "बटन" नहीं खुल रहा...
पीछे से आवाज आती है :-
आपकी "माँ -बहन "की इज्जत का रखवाल.
"मनोज बटन वाला"...!
स्कूल मैं बच्चों से सवाल किया गया कि अगर एक लड़की बेहोश हो गयी हो तो शरीर का कौन सा हिस्सा दबाओग ।
जिस जिस का जवाब नब्ज़ था वो डॉक्टर बन गये और बाकी के सारे कमीने इस ग्रुप के मेंबर हैं !
न्यूटन का 5वाँ नियम-
मूत्र की धार कितनी ही दूर गिरती हो
लेकिन अंतिम बून्द चड्डी में ही गिरेगी।
ON Timeline
G1~Today ABdeVilliers batted brilliantly.
G2~Yes.
in inbox
G2~Didi Ye ABD Ka poora naam pata hai kya?
G1~Haan Atal Behari deVilliers.
.
$@ :p :p
लड़कियां बाल बनाने में तो "एक घंटा" लेती हैं
लेकिन
मुँह बनाने के लिए "एक सेकंड" भी नहीं लगाती।
लाख टके की बात
.
.
.
.
.
.
.
.अगर मुझे पता होती तो मैं आपको ज़रूर बताता।
शाम को जब घर आती भैसो को देखते है तो लगता है
:
:
:
:
:
:
:.:
;
:
काला धन आ रहा है
अब ये किसने कहा
न्यूटन भारत में पैदा होने वाले थे
मगर पृथ्वी घूम गई वो विदेश में गिर गए ।।