Funny SMS

Added 8 years ago

हम तो निकले थे अपनी तन्हाई से लड़ कर इश्क़ की तलाश में ........
बाप रे गर्मी बहुत थी । गन्ने का रस पीके वापिस आ गए।

Like SMS - 50 - SMS Length: 272 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

saheb talent ki bat mat kro india me. . . . .
.
.
Yaha chote se chokre bettery ko muh se chattkr btb dete he ki kitni charge he, , , , ,
#Rockstar_lokesh.

Like SMS - 54 - SMS Length: 158 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

Beta : Papa ek baat bolun
Papa : Bol ?
Beta: FACEBOOK pr mere 15 fake id hai..
Papa :Hamramkhor tou muhje q bta ra hai ??
Beta :Aap jis Riya ko 10 din se Chai pe bula rhe ho vo me hi hu

Like SMS - 39 - SMS Length: 189 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

Pappu Ka Dost Uske Ghar Pehli Baar Gaya..!
.
.
.
.
.
.
Yaar Pappu, Tera Ladka
Ekdam Tere Jaisa Dikhta Hai..!!
.
.
.
.
.
.
Pappu: Arey Saale Dheere Bol Marwayega
Kya...??
.
.
.
Kaamwali Ka Ladka Hai,
Ghar Mein Khelne Aya Hai...

Like SMS - 35 - SMS Length: 248 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

जैसे को तैसा!
एक बार एक डॉक्टर रात को सोया हुआ था। रात को अचानक डॉक्टर की नींद खुली उसने देखा कि उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।

उसने अपनी पत्नी से कहा, "मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं।"

पत्नी ने पूछा, "तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे बुलाओगे?"

डॉक्टर: हाँ क्यों नहीं, मैं तो बुलाऊंगा। हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये।

उसने प्लम्बर को फोन किया, शिकायत की और उसे रात को ही आने को कहा। प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही, "अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते?"

रात को करीब 3:30 बजे प्लम्बर आंखों को मसलता हुआ पहुंचा। डॉक्टर ने उसे टॉयलेट दिखाया।

प्लम्बर बाहर गया, वहां कुछ गोलियां पड़ी हुई थी। उसने दो गोलियां उठा कर टॉयलेट में डाल दी और डॉक्टर से कहा, "अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिर से मुझे कॉल कर लेना।

Like SMS - 37 - SMS Length: 1993 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

हो गया पोपट!
एक आदमी एक दस साल के लड़के के साथ नाई की दुकान पर पहुंचा और बोला कि उसे पास ही कहीं जरुरी काम से जाना है। इसलिये वो पहले उसकी कटिंग कर दें। नाई ने उसकी कटिंग कर दी तो उसने बालक को अपने स्थान पर कुर्सी पर बिठाया, उसके सिर पर प्यार से हाथ फ़ेरा और कहा, "आराम से कटिंग कराना, अंकल को तंग न करना।" इतना कहकर वो वहां से चला गया।

नाई ने लड़के की कटिंग की, उसे कुर्सी से उतारा और कहा, "तू उधर बैठ जा, बेटा, तेरे डैडी अभी आते होंगे।"

लड़का: वो मेरे डैडी थोड़े ही थे।

नाई: तो अंकल होंगे, बेटा।

लड़का: नहीं।

नाई: तो कौन थे वो?

लड़के: मुझे क्या पता कौन थे, मैं तो गली में खेल रहा था कि वो आकर बोले कि फ़्री में कटिंग करायेगा? मैंने कहा, "कराऊंगा" और मैं उसके साथ यहां चला आया।

Like SMS - 35 - SMS Length: 1686 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

सुपरहिट फिल्मों की सुपरहिट गलतियाँ
आज पेश है कुछ सुपरहिट फिल्मों की सुपरहिट गलतियाँ:

फिल "रा-वन" - फिल्म में शाहरुख दक्षिण भारतीय बने हैं, लेकिन जब उनकी मौत होती है तो उन्हें ईसाई परंपरा के अनुसार दफनाया जाता है, लेकिन बाद में हम देखते हैं कि उनकी अस्थियां पानी में बहाई जा रही हैं।
इस प्रकार वो सेक्युलर बन जाते हैं और सभी को खुश कर देते हैं।

फिल्म "अमर अकबर एंथोनी" - तीन लोग एक साथ एक ही महिला के लिए रक्तदान कर रहे हैं।
अरे भई विज्ञान भावनाओं से बढ़कर थोड़े ही हैं।

फिल्म "लगान" - यह फिल्म 18वीं सदी की कहानी है और उस वक्त एक ओवर में 8 गेंद हुआ करती थीं। लेकिन फिल्म में एक ओवर में 6 गेंदें दिखाई गई हैं।
शायद 8 गेंद में फिल्म और भी लंबी हो जाती।

फिल्म "बागबान" - अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी होली के तुरंत बाद 6 महीनों के लिए अलग हो जाते हैं। यानि मार्च से लेकर सितंबर तक के लिए। लेकिन इन्हीं 6 महीनों में वे 'वेलेंटाइन-डे' मना लेते हैं, जो कि फरवरी में आता है और 'करवाचौथ' मनाते हैं, जो अक्सर अक्टूबर में पड़ता है।
क्या करें टाइम कम था भावनायें ज्यादा।

फिल्म "प्यार तो होना ही था" - काजोल पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए रेल गाड़ी से एक स्टेशन पर उतरती है और उसकी गाड़ी छूट जाती है।
बेचारी को शायद पता नहीं होगा कि रेल गाड़ी के हर डिब्बे में चार टॉयलेट होते हैं।

फिल्म "शोले" - जया बच्चन पूरी फिल्म में लालटेन जलाती रहती हैं, क्योंकि गाँव में बिजली नहीं है।
तो भाई ये बताओ कि वीरू जिस टंकी पर चढ़कर मरने गया था उसमें बिना बिजली के पानी क्या ठाकुर चढ़ाता था?

Like SMS - 36 - SMS Length: 3468 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

जानलेवा ख़ुशी!
90 वर्षीय एक सज्जन की दस करोड़ की लाटरी लग गई। इतनी बड़ी खबर सुनकर कहीं दादाजी खुशी से मर न जाएं, यह सोचकर उनके घरवालों ने उन्हें तुरंत जानकारी नहीं दी। सबने तय किया कि पहले एक डॉक्टर को बुलवाया जाए फिर उसकी मौजूदगी में उन्हें यह समाचार दिया जाए ताकि दिल का दौरा पड़ने की हालत में वह स्थिति को संभाल सके।

शहर के जानेमाने दिल के डॉक्टर से संपर्क किया गया।

डॉक्टर साहब ने घरवालों को आश्वस्त किया और कहा, "आप लोग चिंता ना करें, दादाजी को यह समाचार मैं खुद दूंगा और उन्हें कुछ नहीं होगा, यह मेरी गारंटी है।"

डॉक्टर साहब दादाजी के पास गए कुछ देर इधर उधर की बातें कीं फिर बोले, "दादाजी, मैं आपको एक शुभ समाचार देना चाहता हूं। आपके नाम दस करोड़ की लाटरी निकली हैं।"

दादाजी बोले, "अच्छा! लेकिन मैं इस उम्र में इतने पैसों का क्या करूंगा पर अब तूने यह खबर सुनाई है तो जा, आधी रकम मैंने तुझे दी।"

यह सुन डॉक्टर साहब धम् से जमीन पर गिरे और उनके प्राण पखेरू उड़ गए।

Like SMS - 32 - SMS Length: 2223 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

Ek chor 1 crore rupies aur bahut gold chori
karke bhag raha tha.
.
Ek gunge, bahre insan ke ghar ghus gaya.
Maal udhar rakh kar bola"Kal
aake le jaoonga".
.
Dusre din gaya.
Maal vahan nahin tha.
Puchha to gunga aise ishare karta
mano wo kuch nahin janta.
.
Chor apne ek aise dost ko le aaya jo gungo
ki bhasha janta tha.
.
Chor Bola"isko puchh maal kahan
hai bata de nahin to shoot kar dunga."
.
Gunga darr gaya aur apni bhasha mein bola
.
"Ghar ke pichhe jo tree hai uske niche."Chor
ko kuch samjah nahi aaya.
Usne Dost se puchha
"Kya bolta hai ??
.
Dost: "Bolta hai goli marde. Main
nahin bataunga..
Jisko Samajh Me Aaya Bas LiKE thok Do
Baki log dobara padho

Like SMS - 53 - SMS Length: 689 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

एक दुकानदार ने एक शराबी को अपनी दुकान
पर काम पर रखा। वह उसे काम सिखा रहा था।
,
,
दुकानदार (शराबी से) : तुम ग्राहक बनकर
आओ और कुछ सामान मांगना।
,
,
शराबी : सेठ जी, पांच रुपए का
गुड़ देना, बोतल में।
,
,
,
दुकानदार : अबे गधे गुड़ बोतल में नहीं मिलता।
चल दोबारा आ।
,
,
शराबी : सेठ जी पांच रुपए का गुड़ देना।
,
,
दुकानदार : किसमें लेगा?
,
,
शराबी : बोतल में।
,
,
दुकानदार (झल्लाकर) : तू तो बिल्कुल बेवकूफ
है। चल तू सेठ बनकर दुकान पर बैठ और मैं
ग्राहक बनकर आता हूं।
,
,
,
दुकानदार (ग्राहक बनकर) : सेठ जी पांच रुपए
का गुड़ देना।
,
,
,
शराबी : बोतल लाए हो?

Like SMS - 32 - SMS Length: 1347 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
« Previous 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 Next »
Jump to Page

SMS Language

Both SMS