कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे जला रहे थे..
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी की सामने से एकआंटी आती दिखी . .
सब चिल्लाने लगे ...
आंटी पटाखा है ...
आंटी पटाखा है ...
आंटी पटाखा है ...
आंटी मुस्कराई और बोली :." नही रे पगलो , अब पहले जैसी बात कहां।।।
PYAR- DUKH ka bazar.
Premi- Dukh ka kharidar.
Premika- Dukh ki dukandar.
Mom+DAD- bich ki diwar.
Behen-salahkar.
Bhai-pitne ko taiyar.
Ye hai pyar ka
BIG BAZAAR
एक आदमी के घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा था। उसने नगर निगम वालों को फोन किया:- मेरे घर के सामने कुत्ता मरा पड़ा हुआ है। कृप्या उसे उठवा लें।
जवाब मिला: वहीं दफ़ना दो ।।
आदमी को गुस्सा तो बहुत आया पर आराम से बोला:- जी मैं तो दफ़न करने लगा था पर कुत्ते के बच्चों को बताना भी तो ज़रूरी था कि मुंह देख लो अपने बाप का।
एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को चिट्टी लिखी,
जब दोनों मिले,
लड़की- मैं रोज तुम्हारी चिट्ठी पे लगे टिकट
को Kiss करती हूँ,
लड़का – क्यों जान?
लड़की – क्यूंकि उसे तुमने अपने होठों से लगाया होगा,
लड़का – पर मैंने तो उसे अपने कुत्ते की
नाक से चिपकाया था
Education Is Incomplete Without 5 B's
B - Bikes.
B - Beers.
B - Babes.
B - Bunks. And The Most Important.
B - Backlogs.
रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपटकर
कि लाश खुद उठ कर बोली,
"पहले तु ही मर जा साले ।।
.
इतनी ठंड मे बिना रजाई के सुला कर भिगोये जा रहा है ।।
पहली क्लास का बच्चा मैडम से,
"मैं आपको कैसा लगता हूँ?"
मैडम: बहुत ही प्यारे।
बच्चा: तो फिर मैं अपने मम्मी-पापा को आपके घर कब भेजू?
मैडम: वह क्यों?
बच्चा: ताकि वो हमारी बात आगे चलाये।
मैडम: ये क्या बकवास हैं?
बच्चा: अरे मैडम ट्यूशन पढ़ाने के लिए.....
आप भी ना क़सम से..
टीवी , वाट्सअप देख देख कर खराब हो गयी हैं।
सड़क पे पड़े कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाला
तो बगल में खड़े दो लोग ताली
बजाने लगे।
सच में
दिल को बहुत अच्छा लगा
.
.
बाद में पता चला
साले खैनी रगड़ रहे थे।
Laloo: Beta ye kaisi machis laaye ho.
Sasura ek bhi teeli nahi jal rahi.
Funny Son:Kya baat kartay ho papa sab ki sab check kar kay laya hoon.
लड़की देखने हरीश सपरिवार पहुँचा.
उनके सामने लड़की के गुणो की प्रशंसा की जा रही थी.
उन्होंने कहा, 'सीमा की आवाज कोयल जैसी है, उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है, चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है.'
हरीश ने कहा, 'जी, इसमें कोई इंसानी गुण भी है?'