तीन दोस्त बाते कर रहे थे. .
पेहला दोस्त : यार मेरी बीबी ने "जुडवा" फिल्म देखी और उसके जुडवा बच्चे हुए. .
दुसरा दोस्त : तु सही केह रहा है यार मेरी बीबी ने "थ्री ईडीयट" देखी और एक साथ 3 बच्चे हुए. . .
इतना सुनते हि तीसरा दोस्त भागा . .
दोनो दोस्तो ने पुछा : कहा जा रहा है. . बता के तो जा . .
तीसरा भागते भागते चिल्लाया : घर जा रहा हुँ . . मेरी बीबी भी प्रेगनेंट है और टिवी पर "अब तक छप्पन" देख रही है.
Ak chuha tha...
Chuhe ne sara massage kutur diya nahi to bahut kuch likhane wala tha
Life Me Do Bat Kabhi Mat Bhulana
1)jab Hawa Chalta Hai Tab Patte Girate Hai.
2)aur Nahi Chalta To Nahi Girate Ab Thanx Mat Bolna Jab Tak Gyan Hai Dete Rahenge.
आज Rajasthan ने पुरे गणीत का इतीहास हिला डाला
जब एक गणीत के जानकार ने Exam मे ये पुछा
2/10=2 ये हल करके दीखाओ
UP ये गलत question हे
Bihari ::
मुझे नही पता
Panjabi::
तुम ही बताओ
Asam::
ये तो हो हि नही सकता
फिर Rajasthan ने हल किया
Rajasthan ::::
2/10
Two / Ten
= wo / en (T से T cancel)
w = 23 (abc) का 23 वा शब्द
o = 15 वा शब्द
e = 5 वा शब्द
n = 14 वा शब्द
तो 23+15 / 5+14
= 38 / 19
= 2
बस फिर क्या था सवाल पुछने वाला कोमा मे !!
भगवान जिसकी “मति” हर लेता है उसको
“श्रीमती” देता है
———
बीवी, बॉस और मोदी में क्या कॉमन है?
तीनों अपने मन की बात करते हैं, हमारे मन की नहीं सुनते।
———
आपने कभी सोचा है
शादी और सगाई बिच में थोडा
समय क्यों रखा जाता है ?
ताकी कोई यह न कह सके कि
मूझे दुर्घटना से बचने का मौका नही दिया
एक आदमी नदी मे डूब रहा था। वो जोर जोर से चिल्लाया –
“गणेश जी बचाओ”
.
.
“गणेश जी बचाओ”
.
गणेश जी आए ओर नदी किनारे नाच ने लगे।
आदमी :”प्रभु आप नाच क्यों रहे हो? मुझे बचाओ…”
गणेश जी मुस्कुराते हुए बोले –
“तू भी तो मेरे विसर्जन मे बहुत नाच रहा था…!
अता माझी सटकली
हमसे ज्यादा तो मोदी और ओबामा मिलते है!
मोदी एक साल में तीन बार ओबामा से मिल लिये
इतनी जल्दी तो दिल्ली में रहने वाला आदमी
अपनी मेरठ वाली बुआ से नही मिल पाता है !
पठान ने अपने मोहल्ले मेँ रहने वाले एक आदमी को खूब पीटा ..
बात पँचायत तक पहुँच गई
पँचायत मेँ पठान से पूछा गया
कि तुमने इस आदमी को क्यों मारा ?
पठान – ये आदमी पुरे मोहल्ले मेँ कहता रहता है
अच्छे काम करो तुम्हेँ जन्नत मिलेगी .
सरपंच – तो ठीक ही तो कहता है ये ..
अब पिटने की बारी सरपँच की थी ..
अब सरपँच को क्योँ मारा ?
पठान ने बताया – ओये “जन्नत” हमारी बेगम का नाम है !
आज कॉफ़ी शोप में एक आदमी को देखा..
वो ना तो अपने मोबाइल में कुछ कर रहा था,
ना ही अपने laptop में कुछ कर रहा था।
बिलकुल पागल हो जैसे..
सिर्फ़ कॉफ़ी पी रहा था।
एक बार मोदी जी और लालू जी एक दुकान पर गए।
वहां से लालूजी ने 3 चॉकलेट चुरा लीं।
जब दोनों बाहर निकले,
तो लालू जी मोदी जी से बोला:
देख, मैं कितना चालाक हूं!
मैंने दुकान से 3 चॉकलेट चुरा कर अपनी जेब में डाल लीं और किसी को पता भी नहीं चला।
मोदी जी बोले: मैं तुम्हें इससे भी बढ़िया चीज़ करके दिखा सकता हूं।
फिर दोनों वापस दुकान में गए…
मोदी जी दुकानदार से बोले:
मैं तुम्हें एक जादू दिखाना चाहता हूं।
दुकानदार: दिखाइये
मोदी जी : मुझे एक चॉकलेट दो।
दुकानदार ने चॉकलेट दी और वह उसे खा गये।
फिर उन्होने दोबारा एक चॉकलेट मांगी।
दुकानदार ने दूसरी चॉकलेट, वह उसे भी खा गये।
अब मोदी जी ने दुकानदार से
तीसरी चॉकलेट मांगी और वह भी खा ली।
दुकानदार ने पूछा: इसमें जादू कहां है? . . .
मोदी: अब तुम लालू जी की जेब देखो,
तुम्हें तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापस मिल जाएंगी।