बहोत चिन्ता का विषय है की आजकल बढते ऑनलाईन प्रकरन के कारन,
.
.
रास्ते पर खड़े होकर लाईन मारने की
"प्राचीन भारतीय कला लुप्त होने की कगार पर है"..!!
आज मैंने अपने दिल से पूछा- प्यार क्या है?? दिल ने जवाब दिया-
.
.
.
.
देख, मेरा काम है खून सप्लाई करना ... फालतू कि बात मत किया कर
एक महिला को मुंबई
में नौकरी मिल गई।
.
वह अकेली ही नौकरी ज्वाइन करने
पहुंची,
वहां कंपनी ने उसे रहने के लिए एक
फ्लैट
भीदेदिया।
.
महिला ने सोचा कि अपने
पति को सूचना दे दूं
ताकि उन्हें चिंता न हो, उसने पति के
लिए
मोबाइल में एसएमएस लिखा परन्तु
गलती से
गलत नंबर पर भेज दिया।
.
जिस आदमी को वह एसएमएस
मिला उसकी पत्नी गुजर गई थी और
वह
अभी-अभी अंतिम संस्कार करके
लौटा था।
.
एसएमएस पढ़ते ही वह आदमी बेहोश
हो गया और उसे अस्पताल में
भर्ती कराना पड़ा।
.
एसएमएस में लिखा था -
.
मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
और
यहां रहने के लिए अच्छी जगह
भी मिल
गई
है.....
.
आप बिलकुल चिंता मत करना बस
1-2
दो दिन में ही आपको भी बुला लूंगी।
.
.
आपकी पत्नी ........
अकेले ही हँसोगे या दोस्तों को भी हँसाओगे तो फॉरवर्ड करिए।
टीचर बच्चों को बम से बचने का तरीका सीखा रहा था,
टीचर- बच्चों बताओ अगर स्कूल के सामने
बम रखा है , तो क्या करोगे?
पप्पू – 1 – 2 घंटे देखेंगे, फिर,,,,
टीचर- फिर क्या?
पप्पू – फिर कोई ले जाता है तो ठीक,
नहीं तो स्टाफ रूम में रख देंगे
टीचर बेहोश
1 औरत ने 5 साल के बच्चे को
सिगरेट पीते देखा तो बच्चे
से
कहा:
.
" क्या तुम्हारे पेरेंट्स को मालूम है की
तुम सिगरतते पीते हो ??
.
.
.
. .
.
बच्चा:" धुवा छोड़तेहुए,,,
.
.
. मोहतरमा ! क्या आपके शोहर को
मालूम है की
आप एक गैर मर्द से बाते कर
रही है...???.
दुनिया में अभी उतनी बुराई नही फैली है
जितना हम आप सोच रहे है.!!
.
.
.
.
.
.
.
अभी भी समोसे के साथ मीठी और तीखी,
दोनो चटनी फ्री ही मिल रही है !!:-D
Books Samne Rakh Kar Bhi,
Na Padhne Dene Wale Kaale Jadu Ko Kya Kahte Hain ??
.
.
.
.
.
.
.
.
# MOBILE
हद है यार !!
कॉकरोच के डर से बेड पर चढ़ जाने वाली लड़कियां भी फेसबुक पर अपने नाम के आगे राउडी , Fearless टाइप के टाइटल लगाने लगी है
देखो वत्स
यदि आप सोचते हैं कि काश! आपकी शादी आपकी साली से हुई होती तो अच्छा होता तो यकीन मानिये
आपके साढू भी बिल्कुल ऐसा ही सोचते हैं
~~~ आज की हकीकत;
~~~ पहले दो लोग लडते झगडते थे तो तीसरा छुड़वाने आ जाता था।
~~~ आज अगर ऐसा हो तो तीसरा वीडियो बनाने लग जाता है।