~~~ Hamm Bhi Ab To Sehra Sajayenge.
.
.
.
~~~ Mujhe Pata Tha Wo Mere Naseeb Main Nahi Hai,
.
.
.
~~~Ab Uski Chotti Bahen Ko Fasayenge ~^~^~^~
अमेरिका से एक दोस्त का फोन आया।
बोला, मंकी बाथ क्या होता है।
मैं हैरान…मंकी बाथ!
उसने बताया कि पूरा अमेरिका इस बात की
चर्चा कर रहा है कि मोदी ओबामा के साथ
मंकी बाथ करेंगे।
मैंने कहा,
अबे उल्लू ,गधे, ……
वो मंकी बाथ नहीं
– मन की बात है ।
पप्पू का बेटा,
ऐसी तस्वीर बनाता कि लगता मानो
तस्वीर जिन्दा है.!!
मास्टर जी ने,
पप्पू को फोन किया – ..आपका बेटा
बड़ा शैतान है ..!!
आज उसने क्लासरूम की
जमीन पे 1000 रूपये के नोट की हूबहू
फोटो बना दी..उसे उठाने के चक्कर में मेरे
नाख़ून टूट गए..इसे समझाते क्यों नहीं..?
पप्पू – ..मास्टरजी ..मैं खुद ICU से
बोल रहा हूँ..पगले ने कल बिजली के
सॉकेट पे केटरीना बना दी थी..!!
होंठ जल गए करेंट से.!!
रेलवे TC:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TC: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TC:- तो चलो ………
साधु : -कहाँ ?
TC: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था ।।
एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD
देख रहा टीवी पर….
.
.
बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल
नचवायेगे ….!
.
.
.
.
.
.
पिता- हरामखोर… ये तेरी बुआ और
मौसी है।
यू पी सरकार से लैपटॉप पा कर एक u.p. का लड़का गूगल पर टाइप करता है
” Haw two empres a Garl if Week en inglish ”
गूगल का जवाब –
“सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ, जेमें फायदा है, लड़की पटावे में कच्छु नई धरो, जायदाद बिक जईहे जे चक्करो में और जूता पडिहै सो अलग…”
कुछ दिनों में विवाह हेतु भी सकीम चलेगी..
SC – 3 पत्नी
St – 2 पत्नी
Obc – 1 पत्नी
General – एक भी नहीं
क्योंकि नौकरी नहीं तो छोकरी नही ।।
“आरक्षण हे आरक्षण”!!
मास्टर- कितने साल के हो..?.
छोरा - रजिस्टर मेँ देख ल्यो।.
मास्टर - कहाँ के हो..?...
छोरा - स्कूल रिकार्ड मै देख ल्यो।.
मास्टर - सबसे ज्यादा प्यार किसे करते हो माँ या .बाप..?.
छोरा - मेरे दिल ते पूछ ल्यो ।.
मास्टर - कहाँ है तेरा दिल..?.
छोरा - अपनी छोरी ने पूछ ल्यो ।
Wo Aaj Bhi Hume Dekh Kar Muskurate Hain
Wo Aaj Bhi Hume Dekh Kar Muskurate Hain
Yeh Toh Unke Bachche Hi Kamine Hain,
Jo Mama Mama Kehkar Bulaate Hain,
Jab Jab Neend Aati He To Khwab Aate Hai,
Jab Jab Kwab Aate He To Kwabo Me Aap Aate Hai,
Or Jab Apke Saath Apke Baap Najar Ate Hai,
To Na Neend Aati He Or Na Khwab Aate Hai..