एक औरत सलमा सड़क पर गोद में अपने बच्चे पप्पू को लेकर रोये जा रही थी, तभी वहाँ से इरफान गुज़र रहा था, उसने उसके रोने का कारण पूछा।
औरत सलमा बोली- मेरा बच्चा पप्पू बहुत बीमार है, दवाई के लिए पैसे नहीं हैं मरे पास…
इरफान ने जेब से 1000 का नोट दिया और कहा- जाओ जाकर दवाई ले आओ और बच्चे के लिए कुछ खाना और दूध भी ले लेना, बाकी जो बचे मुझे लाकर लौटा देना, मैं यहीं खड़ा हूँ।
थोड़ी देर बाद सलमा आई और 800 रूपये लौटाती हुई बोली-100 रुपये डाक्टर ने लिए, 60 रुपये का खाना और 40 रुपये का दूध आया है।
इरफान बहुत खुश हुआ और सोचने लगा कि ‘नेकी कभी बेकार नहीं जाती। डाक्टर को फीस भी मिल गई, बच्चे को दवा, दूध और खाना भी मिल गया।
.
.
.
.
और मेरा नकली नोट भी चल गया।
दिल्ली के एक मोहल्ले में एक बच्चा अपने घर में हमेशा नंगा घूमा करता था।
घर में कोई भी आता, बच्चा नंगा ही मिलता और उसकी मां को ताने सुनना पड़ते।
इस आदत से परेशान होकर उसकी मां ने एक उपाय सोचा, उसने अपने बच्चे से कहा- बेटा, जब भी कोई घर में आयेगा तो मैं चिल्ला दिया करूंगी ‘दिल्ली बंद’ और तुम निक्कर पहनकर बाहर आ जाया करो।
बेटे ने हां में सिर हिला दिया।
एक दिन उस बच्चे की मौसी उसके घर आई।
मां ने आवाज लगाई- बेटा, दिल्ली बंद।
बच्चा निक्कर पहनकर बाहर आ गया और आते ही बोला- मौसी आप यहां किसलिए आई हो?
मौसी: बेटा, मैं दिल्ली देखने आई हूं।
बच्चा- ये लो ! वो तो अभी मम्मी ने बंद करवा दी.
और उसने अपनी निक्कर उतार दी।
मौसी शर्म से हंसते हुए- बेटा, मैं यह वाली दिल्ली नहीं बड़ी वाली दिल्ली देखने आई हूं।
बच्चा तुरंत बोला- कोई बात नहीं मौसी, मैं अभी पापा को बुलाता हूं!
मच्छर मारने का सबसे आसान तरीका!
चीनी और लाल मिर्च का मिश्रण बना कर
मच्छर को दें।
मिश्रण खाते
ही वो पानी की तलाश में
निकलेगा।
जैसे ही वो पानी के टैंक के पास जाए, उसे
धक्का दे दो।
वो भीग जाएगा और खुद को सुखाने के लिए आग
के पास
जाएगा।
उसी वक्त आप आग में बम फ़ेंक दें।
वो बुरी तरह ज़ख़्मी हो के अस्पताल में
दाखिल हो जाएगा।
आप वहां जाकर उसका आक्सीजन मास्क उतार दें।
मच्छर मर जाएगा…
.
.
.
.
धन्यवाद की ज़रूरत नहीं है,
मुझे आप की सहायता करके ख़ुशी हुई!!
ब्रेकिंग न्यूज़ !!!!!!
.
ग्लोबल वार्मिंग के कारण:
हमारीआने वाली पीढियां टाइगर नही देख पाएंगी !!!!
.
.
.
.
.
.
.
तो हम क्या करें !!!!!
हमने भी तो डायनासौर नही देखा
.
.
.
.
.
.
हमने कभी शिकायत की क्या ???
हमारे देश में 1000 लडकों पर सिर्फ 940
लडकियाँ बची है ।
इसलिए !!!!!SAVE GIRLS !!!!
टाइगर बाद में बचा लेंगे ।
.
.
.
बाइक के पीछे लडकियाँ चाहिए कि टाइगर !!!!
चॉइस आपकी है
जनहित में जारी ..... बचाओ नारी...
Nahi to Gumna Padega Banke Bal-Brahmhachari..!
जो लोग पेशाब करते हुए भी दीवार पर लगे कचरे को धार से बहाने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोगों को भी सफाई अभियान में शामिल किया जायेगा.
एक बार तीन नेता एक साथ हेलिकॉप्टर में जा रहे थे। पहले ने 100 रुपये का नोट
गिराया और कहा कि मैंने आज एक गरीब भारतीय को खुश कर दिया। तभी दूसरे नेता ने 100 रुपये के 2 नोट गिराए और कहा, मैंने तो 2 गरीब
भारतीय को खुश कर दिया।
अब तीसरे की बारी थी।
उन्होंने एक रुपये के 100 सिक्के गिराए और कहा, मैंने 100 गरीब भारतीयों को खुश कर दिया। उनकी ये बातें सुनकर पायलट हंसा और बोला - ”अब मैं तुम
तीनों को गिराने जा रहा हूँ, 125 करोड़ भारतीयों को खुशी मिलेगी”!!!
लड़कों और लड़कियों की दोस्ती में ये हैं फर्क
===============
===============
दो लडकियां आमने- सामने जब बात करती हैं।
पहली - हाए स्वीटहार्ट।
दूसरी - हाई , मेरी शोना , आई मिस यू।
...और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलती हैं।
पहली - अरे वो एक नंबर की नकचढ़ी हैं, घमंडी हैं।
दूसरी - मैं तो उसे भाव ही नहीं देती , शक्ल से बंदरिया लगती हैं
जब 2 लड़के जब आमने सामने बात करते हैं।
पहला - कैसा हैं कमीने , लाल शर्ट में तो bandar लग रहा हैं बे।
दूसरा - अपने बाप से मजाक करता हैं साले।
और दोनों एक दुसरे के बारे में पीठ पीछे बोलते हैं।
पहला - मस्त बंदा हैं यार।
दूसरा - खबरदार उसके बारे में कुछ गलत बोला तो, भाई हैं वो मेरा।
मित्रों... आखिर अब वो समय आ ही गया है जब हम सुबह उठ कर ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल फैंसला करते हैं .
.
.
.
.
.
.
.
आज नहाना है या नही ???....
पति काम से घर जल्दी आ गया...
पत्नी ने यह देखा तो घबरा कर प्रेमी को पाउडर
लगा कर, कोने में मूर्ति की तरह खड़ा कर दिया...
पति कमरे में आया तो उसने मूर्ती देखी और पूछा...
पति: यह क्या है...?
पत्नी मुस्कुराते हुए बोली: जी, यह मूर्ति गुप्ता जी ने
दी है...
पति कुछ ना बोला और काम काज में व्यस्त
हो गया...
आधी रात को उठ कर मूर्ति के आगे सेंडविच रख कर
बोला...
पति: खा लो गुप्ता जी, परसों मैं भी तुम्हारे घर
सारी रात ऐसे ही खड़ा रहा किसी ने पानी तक
भी नहीं पूछा था...
अगर ट्रेन लेट हो तो रेलवे स्टेशन पर :
लडकियाँ
इन्तजार …
.
.
. .
इन्तजार …
.
.
.
. इन्तजार …
सिर्फ और सिर्फ ट्रेन का इन्तजार
करेंगी ।
और लडके :
...पुरे स्टेशन का चक्कर लगायेंगे
ताकि कहीं कोई
लडकी दिख जाए।:P
. .
.
…टॉयलेट में जायेगे और वहां लिखे
नम्बरों पर
कॉल
लगायेंगे !
.
. .
पुरे रिजर्वेशन को चेक करेंगे कि उसके
डिब्बे में
कितनी फीमेल passanger है ।
फिर हर डिब्बे के रिजर्वेशन चार्ट
को चेक करेंगे ।
.
. .
हर डिब्बे में घुसकर चेक करेंगे
कि कितनी लडकियाँ है
। .
.
.
TC को बिना टिकेट यात्रा करने पर
होने
वाले
जुर्माने के बारे में पूछ पूछकर उसे परेशान
करेंगे
और जब
वो टिकेट मांगेगा तो पहले
तो लम्बी बहस करेंगे
फिर लास्ट में टिकेट दिखायेंगे।