Jokes-Funny SMS

Added 8 years ago

एक भक्त की तपस्या से खुश होकर भगवान उसे दर्शन देते हैं।
भक्त : भगवन क्या मैं जान सकता हूँ कि उपर स्वर्ग में एक रुपया कितने मूल्य का होता है।
भगवान : धरती के 10 करोड़ रुपये के बराबर।
भक्त : और भगवन एक मिनट स्वर्ग में कितना होता है।
भगवान : वो भी धरती की अपेक्षा 10 करोड़ मिनट के बराबर, मगर तुम अपना वर मांगों अभी तुम्हारे स्वर्ग सिधारने का वक्त नहीं आया है ?
भक्त : मुझे स्वर्ग का एक रुपया दीजिये प्रभु।
भगवान : एक मिनट में देता हूँ।

Like SMS - 22 - SMS Length: 1092 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

एक बार मैंने अपने पडोसी के मोबाइल पे मैसेज किया .. "सॉरी सर..
मैंने आपकी "WIFE" का उपयोग किया है...
दिन रात उपयोग किया है...
ख़ास करके जब जब आप घर पे नहीं होते थे...
मै कबूल करता हु कि जितना उपयोग मैंने किया होगा ...
शायद आपने भी नहीं किया होगा ...
लेकिन..??
अब मै मेरी गलती के लिए बहुत शर्मिन्दा हुँ...
हो सके तो मुझे माफ़ कर देना..!!"
ये पढ़ के अँकल जी ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और अपनी पत्नी को शूट कर
दिया ...
फिर मेरे को याद आया की ..
स्पेलिंग मिस्टेक हो गई थी...
(Autocorrect )
"WI FI" क़े बदले" WIFE" टाइप हो गया था....
और
तब से मैंने कसम खायी की इँग्लिश का प्रयोग नही करूँगा...
उस दिन के बाद सांसारिक मोह माया को छोडकर फेसबुक पर आ गया
और हिन्दी में पोस्ट करने लगा
कम्बख्त इँग्लिश की एक छोटी सी गलती नेे आँटी जी की जान ले ली....?

Like SMS - 21 - SMS Length: 1747 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

कंप्यूटर इंजीनियरिंग की लड़की
को किसी लड़के ने छेड़ा ,.....
उसका गुस्सा ऐसे निकला ....
अरे ओ !!
पेन ड्राइव के ढक्कन ,
पैदाइशी Error , . .
Virus के बच्चे ,
. . Excel की corrupt file . .
अगर 1 Click मारूंगी तो
ज़मीन से Delete हो कर
क़बर में Install हो जायेगा .!
समझे !!!

Like SMS - 17 - SMS Length: 559 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

पुलिस और पत्नी में समानताएं :
1.ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।
2. इनसे बनाकर रखना मजबूरी है।
3. इनका मूड पता ही नहीं चलता कब बिगड़ जाए।
4. अगर वे प्यार से बात करें तो अलर्ट हो जाएं।
5. दोनों ही खतरनाक धमकी देते हैं।
6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
7. ये पिछला हिसाब याद रखते हैं।
8. अपने राज कभी नहीं खोलते।
9. इनको जबर्दस्ती तारीफ चाहिए।
10. सुन भले ही आपकी लें पर करेंगे अपने मन की ही।
11. दोनों ही रौब से काम लेते हैं।
12. इनकी नजर हमेशा आपकी जेब पर रहती है। सो भाइयों.. जरा बचके इन दोनों बलाओं से।
जनहित में जारिकर्ता ।।

Like SMS - 49 - SMS Length: 1386 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

एक बार एक फौजी अफसर
की शादी हुई तो उसने अपने
बटालियन के
सभी जवानों को शादी की दावत
पर बुलाया । खाना टेबल पर
लगाकर सब जवानों को फौजी अँदाज मे
कहा :- मेरे शेरो इस खाने को दुशमन
समझकर इसके उपर टुट पड़ो ।
थोड़ी देर मे फौजी अफसर
क्या देखता है कि एक जवान एक
हाथ से लड्डू - जलेबी खा रहा है
और एक हाथ से लड्डू-जलेबी जेब मे ठूस
रहा है :-
अफसर :- जवान यह क्या हो रहा है ।
जवान :- साहब जितने मारने थे उतने
मार दिये बाकियों को बंदी बना रहा हूँ

हा हा हा

Like SMS - 18 - SMS Length: 1112 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

एक बार ट्रेन में Ahmedawadi rajasthani. DEWASI में चर्चा होने लगी........
सबसे ज्यादा रईस कौन है?

तीनो का ही जवाब था".... साबित करके बताओ की
तुम में से सबसे ज्यादा रईस कौन है?

Ahmedawadi ने जेब से 500 का नोट निकाला
और उसकी सिगरेट बना कर माचिस जलाई और पीने लगा...
Dewasi को इसमें अपनी तौहीन नज़र आई.....उसने जेब से 1000 का नोट निकाला
सिगरेट बनाई और जला कर उसे पीने लगा बोला"भीया अपन से बड़ा रईस कौन हो सकता है इण्डिया में"
सब अब....
Rajasthani की तरफ देखने लगे.
Rajasthani ब्रीफकेस खोला चेकबुक निकाली
और
एक चेक भरा 5 लाख रुपये,
उस चेक की सिगरेट बनाई और माचिस जला कर
उसे पीने लगा
बोला
Rajasthani: सबसे बड़ा रईस वो जो बिना नुक्सान किये मज़े लेवे

शिक्षा -: सब कुछ करने का लेकिन
Rajasthaniसे पंगा नही लेने का....
Foreword to all rajasthani

Like SMS - 16 - SMS Length: 1644 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

दारू का पहाङा:
दारू एकम दारू - महफिल हुइ चालू
दारू दुनी गिलास -
मजा आयेगा खास
दारू तिया वाईन - टेस्ट एकदम
फाईन
दारू चौके बियर - डालो नेक्स्ट
गियर
दारू पंजे रम - भूल जाओ गम
दारू छक्के ब्रांडी - खाओ चिकन
हाँडी
दारू सत्ते व्हिस्की - काॅकटेल है
रिस्की
दारू अठ्ठे बेवडा - लाओ सेव
चिवडा
दारू नम्मे खंबा - ज्यादा हो गइ,
थांबा
दारू दहाम चस्का - नेक्स्ट
पार्टी किसका?

Like SMS - 24 - SMS Length: 920 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

लड़कियाँ दिन भर में अपनी 100 फोटो खिचेंगी..
.
.
.
उनमें से 99 डिलेट करेंगी..
.
.
.
और बचा हुआ एक फोटो अपलोड करके कहेंगी-
"ऐसे हीं बैठी थी किसी ने क्लिक कर दी"

Like SMS - 19 - SMS Length: 377 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

बस मेँ बैठे चौधरी साहब बीडी लगाने
लगे इतने मेँ एक औरत उठी और चौधरी साहब को
थप्पड़ जड दिया चौधरी साहब ने बड़ी नरमी भरे
लहजे मेँ पूछा क्यूँ मारा
औरत. .... दिखता नहीँ बस मेँ क्या लिखा है
धूम्रपान करना मना है
चौधरी ........बात तो ठीक है......
थोडी देर बाद औरत अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी
चौधरी साहब धम्म सेे उठे ओर औरत को दो थप्पड़ जड दिये
औरत गुस्से मे बोली
क्यूँ मारा
चौधरी...... दिखता नहीँ बस मे क्या लिखा हे
शरीर का कोई भी अंग बाहर न निकाले

Like SMS - 19 - SMS Length: 1105 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

मरीज- डाक्टर साब मेरा इलाज कर
दीजिए..

dr- तुम्हारा ये हाल कैसे हुआ?

मरीज- छत पे
रखी थी 500 ईँटे, सब
नीचे लानी थी,
ऐसे 5-10 करके लाता तो परेशान हो जाता।

तो मैने एक
उपाय सोचा।

छत पे रखी थी ड्राम, ड्राम मेँ भर
दी 500 ईँटे,

ड्राम मेँ
रस्सा बाँधा और कुँदे मे फँसाकर रस्सा नीचे
लटका दिया।

मैँने नीचे जाकर रस्सा पकड़ा

तो ड्राम
नीचे की ओर
लटक
गया |

अब ड्राम थी 500 किलो की

और
हम थे 50
किलो के

सो ड्राम सरसरात नीचे आ रई और हम सरसरात
ऊपर
जा रए।

ड्राम जैसई नाचे गिरी

तो उसका तल्ला खुल
गया
और
पूरी ईँटे बाहर निकल गई।

अब ड्राम बची 25 किलो की

और
हम थे 50
किलो के,

सो हम सरसरात नीचे आ रए और ड्राम सरसरात
ऊपर
जा रई।

हम जैसई गिरे ईटो के ढेर पे तो हमाई कमर टूट गई।

और
हमाए हाथ से रस्सा छूट गया।

अब रस्सा सरसरात ऊपर जा रओ

और ड्राम
सरसरात नीचे
आ रई

और गिरी हमाए सिर पे,

सो हमाई
खपड़िया फूट
गई।
डाक्टर साहब बेहोश।

Like SMS - 18 - SMS Length: 2041 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
« Previous 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 Next »
Jump to Page

SMS Language

Both SMS