Jokes-Funny SMS

Added 8 years ago

अपने बिगड़ने का दास्ताँ क्या बतायें दोस्तों पहले घर जाते वक्त PARLE G खा के जाते थे
और अब
..
..
..
..
इलायची खा के जाना पड़ता है

Like SMS - 17 - SMS Length: 308 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

जब घर में आये मेहमान जाते वक़्त हाथ में 100/- रुपये देते हैं और कहते हैं, "ले बेटा आइसक्रीम खा लेना।"
तो हम मन ही मन यह सोचकर खुश हो रहे होते हैं कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
चलो भाई 'नेट पैक' का जुगाड़ तो हो गया।

Like SMS - 21 - SMS Length: 492 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। भर्ती प्रक्रिया मे मंत्री जी का साला भी भाग ले रहा था। स्वभाविक था सब अपनी ओर से जो कर सकते थे, करने का प्रयास कर रहे थे।

500 मीटर की रेस पूरी हुई। मंत्री जी के साले साहब ने 4:30 मिनट में रेस पूरी की। उपनिरीक्षक ने लिस्ट बनाते समय 4:00 मिनट दिया।

लिस्ट जब आफिस पहुँची तो अधिकारी ने देखा 4:00 मिनट में रेस पूरी की है। उसने उसे 3:30 मिनट कर दिया।

इसी प्रकार जब लिस्ट डी.एस.पी, एस.पी, डी.आई.जी से होती हुई आई.जी के पास पहुँची तब समय 1:35 मिनट तक हो गया था।

आई.जी ने जैसे ही लिस्ट को देखा तो वह चौंक पड़े। उन्होंने अपने पी.ए से पूछा -- "यह कौन है, जिसने 1:35 मिनट में रेस पूरी की है ??"

पी.ए ने बताया मंत्री जी का साला है।

आई.जी बोले -- "वो तो ठीक है, पर विश्व रिकार्ड का तो ध्यान रखते !!"

Like SMS - 16 - SMS Length: 1782 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

एक बार एक शादी शुदा जोडा किसी के यहां मेहमान बनकर आया दोनों मियां -बीवी ने बढ- चढकर उनका स्वागत किया | चार-पांच दिन बाद वे चले गए |

पत्नी ने ( पति से पूछा )- क्यों जी , वे तुम्हारे कौनसे रिश्तेदार थें ?

इतना सुनते ही पति बेहोश हो गया | होश में आने के बाद उसने कहा- मैं तो समझ रहा था कि वे तुम्हारे रिश्तेदार हैं |

Like SMS - 40 - SMS Length: 779 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

अध्यापक - बोलो बच्चों गंगा नदी पटियाला से निकलती है |

भावना (छात्रा ) - सर नहीं गंगा नदी पटियाला से नहीं निकलती |

प्रिंसिपल - महोदय आप भी कैसे अध्यापक है | गंगा नदी पटियाला से नहीं गंगोत्री से निकलती है |

अध्यापक - प्रिंसिपल महोदय , गंगा नदी पटियाला से ही निकलती है तथा तब तक निकलती रहेगी , जब तक मेरी सात महीने की तनखाह नहीं मिल जाती |

Like SMS - 23 - SMS Length: 849 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

एक महिला घर पर अकेली थी,
तभी दरवाजे पर दस्तक हुई !
उसने जैसे ही दरवाजा खोला तो एक अनजान आदमी खड़ा था !
देखते ही बोला: अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं !
महिला घबरा कर दरवाजा बंद कर देती है !
अगले तीन चार दिन तक ऐसा ही चलता रहता है, तो सभ्य महिला ने तँग आकर यह बात अपने पति को बताई !.
पति बोला: तुम चिंता मत करो, आज जब वो आएगा तो मैं घर पर ही रहुंगा और दरवाजे के पीछे खड़ा रहूँगा !
तुम उससे बोल देना, "हाँ मैं सुन्दर हूँ, तुम्हे क्या ?
"फिर मैं उसको मज़ा चखाता हूँ !.
.
.
दूसरे दिन जैसे ही वो आदमी आता है, पति दरवाजे के पीछे छिपा रहता है !
आदमी बोलता है: अरे आप तो बेहद खूबसूरत हैं !
महिला: हाँ मैं खूबसूरत हूँ , लेकिन तुम चार दिन से क्या चाह रहे हो ?
आदमी विनम्रता के साथ हाथ जोड़ कर बोला: "बहन जी, यही विश्वास और अहसास आप अपने पति के अंदर जागृत कीजिये, ताकि वो मेरी बीबी का पीछा करना छोड़ दे..

Like SMS - 39 - SMS Length: 1959 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

नई-नई शादी के बाद पति ने पत्नी का फोन नंबर
इस नाम से सेव किया-
'माई लाइफ'

एक साल बाद उसने नाम बदल करलिखा-
'माई वाइफ'

दो साल बाद उसने फिर नया नाम रखा-
'होम'

पांच साल बाद उसने फिर से नाम बदला-
'हिटलर'

दस साल बाद, इन सभी नामों को साइड कर उसने
फिर नया नाम रखा-
'रॉन्ग नंबर!'

Like SMS - 46 - SMS Length: 675 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

आज खबर पढ़ी चेन्नई में स्कूल टीचर ने स्टूडेंट को थप्पड़ मारने के कारण 50000 रुपए का भुगतान करना पड़ा।
अगर हमारे स्कूल वाले ज़माने में ये रिवाज होती तो मेरे साथ हुई कुटाई के बदले में मेरे पास भी आज
4- 6 फ्लैट होते।
2 - 4 बड़ी गाडिया
फार्महाउस
और स्विस बैंक में मेरा खुद का खाता होता

Like SMS - 18 - SMS Length: 708 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

शिष्य – “गुरूजी, ऐसी पत्नी को क्या कहते हैं जो गोरी हो, लंबी हो, सुन्दर हो, होशियार हो, पति को समझती हो, कभी झगड़ा नहीं करती हो … ?”
.
.
.
गुरूजी – “उसे मन का वहम कहते हैं बेटा … मन का वहम !

Like SMS - 49 - SMS Length: 462 Husband Vs Wife
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
Added 8 years ago

मत खेलो मेरे जज्बातों से यारों... बहुत नाज़ुक मिजाज़ हूँ मैं...

तुम्हे खबर भी न होगी और मैं हँसते हंसते...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मुक्का वुक्का मार दूंगा क्या फायेदा....

Like SMS - 20 - SMS Length: 438 Funny SMS
whatsapp-share fb-messenger-share telegram-share twitter-share sms-share
« Previous 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 Next »
Jump to Page

SMS Language

Both SMS