एक भिखारी ने एक घर के दरवाजे पर
दस्तक
दी। एक 37-38 साल की महिला ने
दरवाज़ा खोला।
भिखारी: "एक रोटी दे दो।"
महिला: "शर्म नहीं आती, इतने हट्ठे- कट्ठे
हो, कुछ काम-धाम क्यों नहीं करते?"
भिखारी: "मैडम, आप
भी तो इतनी सुन्दर
गोरी-चिट्टी हैं, गजब का फ़िगर है,
उम्र भी ज्यादा नहीं है। आप मुंबई जाकर
हीरोइन क्यों नहीं बन जातीं?"
महिला: "ज़रा ठहरो, मैं अभी तुम्हारे
लिए
हलवा-पूड़ी बना के लाती हूँ।"
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द
ही दर्द मिलेगा
.
.
.
में सोच रहा हु उस रास्ते पर
मेडिकल खोल लूँ..
मस्त चलेगा..
संजय दत्त: जेलर साहब मुझे फिर से बापू दिखाई दे रहें हैं।
जेलर: कहाँ हैं बापू?
संजय दत्त: वो उधर सफ़ेद धोती में।
जेलर: जा चुपचाप सो जा, वो आसाराम है।
शादी के 5 साल बाद , व्हलेन टाईन डे के दिन पती ने बीबी के लीये सफेद गुलाब लाया ....
बीबी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? व्हलेन टाइन के दिन रेड रोज देते है ना ??...
पती :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांती की
जरूरत है !!!!!
---------------------------------
---------फन टाईम ----
पती --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था
बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??
पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी नही
What is a Girl????
Jo kisi shadi me jane se pehle,
face wash
face stick
conceler
eye shadow
mascara
eye liner
lipstick
lipgloss
lip pencil
face cream
face powder
blush on
kaajal
nail polish
body spray
perfume
Aur sath me heel or accha sa dress pehn ne ke bad,
apni frndz se kahe...
Arre yar jaldi-jaldi me kuch kiya hi nhi.
&
What a boy????
Jo shadi me jane se pehle apne dost ko call kr k
puche,
"Oye nahana hai k nhi??"
Frnd rpld- Pagal hai??
Apni shadi thodi na hai....
Hahahaha
kuch log school mein itna padhte hain, aisa
lagta
hai maa-baap ne kha ho, "Jao beta, paise vasool
karke aana"
एक कंपनी का मालिक अपनी एक फैक्टरी में विजिट करने गया।
वहाँ उसने देखा कि सारे कर्मचारी तो काम कर रहे थे लेकिन एक युवक एक कोने में आराम से खड़ा मोबाइल पर मैसेज पढ़ रहा था और मुस्कुरा रहा था।
मालिक को यह देखकर और भी हैरत हुई कि उसके आने के बावजूद भी युवक अपने काम पर लगने की बजाये ढीठता पूर्ण तरीके से वैसे ही खड़ा रहा।
मालिक को गुस्सा आ गया। उसने युवक को बुलाया और पूछा, "तुम्हें हर महीने कितनी तनख्वाह मिलती है?
"युवक: "6000 रुपये सर!
"मालिक ने जेब से 18000 रुपये निकाले और युवक को देते हुए बोला, "ये पकड़ो तुम्हारी 3 महीने की एडवांस तनख्वाह और दफा हो जाओ यहाँ से, तुम्हारे जैसे कामचोरों के लिए मेरी कंपनी में कोई जगह नहीं है।
"युवक ने शांतिपूर्वक रुपये लिए और मुस्कुराता हुआ चला गया।
अब मालिक ने वहाँ काम कर रहे लोगों से पूछा, "अब कोई मुझे बताएगा कि ये आदमी कौन था और क्या काम करता था?
"बड़ी मुश्किल से अपनी हँसी दबाते हुए एक कर्मचारी ने बताया, "सर, वो तो पिज्जा डिलीवरी करने वाला लड़का था।
दरअसल आज सुपरवाइजर साहब अपना लंच बॉक्स लाना भूल गए थे।"
एक बार फेसबूक पर एक लड़की को
उसके बायफ्रेंड ने अनफ्रेंड कर दिया ....
जिसकी वजह से लड़की सदमे मे आगयी
''
'
'
और कौमा मे चली गई
लड़की के घरवालों ने लड़की का बहुत इलाज़
करवाया पर वो कौमा से बाहर नहीं आई
'
'
'
'
बीस साल के बाद
एक दिन अचानक लड़की को होश आया
''
'
'
'
'
'
'
'
इतनी गौर से क्यूं पड रहे हो ..........
बीस साल पहले फेसबूक था क्या।......
लड़किया 300 की सेड़ल खरीद कर आती है और
"पूरे घर मे कहती है के शोपिगं कर के आ रही हू"।
लड़के 1000 की वियर पीकर आते है फिर भी चुपचाप सो जाते है ।
सादा जीवन,,
उच्च विचार,,,
'For inspiring thoughts and motivational speeches like'
@@@@@@@@@
Patni :- My dear husband
I love you so much.
I can't live without you!
Marr jaaungi!
Mit jaaungi!
Zehar pee jaaungi.
Tere pyaar mein fanna ho jaaungi!
Pati :- Dekh le, Jaise bhi tujhe comfortable lage.