मित्रो पूरा पाकिस्तान उस वख्त फुट फुट कर रोया
=
=
=
जिस वख्त बिलावल भुट्टो ने कहा कि
=
=
=
हिन्दुस्तान ने जो रोकेट मंगल यान पर भेजा है
=
=
=
में वो बोतल भि हिन्दुस्तान से छिन लूँगा...!!!
जिंदगी में कभी कोई गलती हो जाये
तो घबराओ मत...
बस 2 मिनट अपनी आंखें बंद करो और
सोचो कि
:
:
.इसका इलजाम किस पर लगाया जाये....?
अगर "पटाखा" और "फुलझड़ी" सुनकर आपके दिमाग में
पहली image दिवाली की आती है तो मुबारक
हो, आपकी सोच अच्छी है ..!!
निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं;जिसने कहा था, "बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है"!
कुछ लोग रेलवे फाटक पर बिना सब्र किये बैरियर के नीचे से बाइक निकाल ले जाते है..
ये वो लोग है जिनकी डिलीवरी हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो गई थी
संता (बंता से): पता है, अमेरिका में लाइट जाती है तो पावर ऑफिस में फोन करते हैं और
जापान में लाइट जाती है तो फ्यूज चेक करते हैं.
बंता ने तुरंत जवाब दिया: और जब इंडिया में लाइट जाती है तो पड़ोसी के घर में झांक कर
देखते हैं, सबकी तो गई है ना… और राहत की सांस लेते हैं.
कालीमिर्ची का दाम 800 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गया है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सोचो अगर ये गोरी होती तो और कितना भाव खाती
आज की तारीख में वही सब लोग इंजिनियर हैं जिन्होंने बचपन में सोचा था की बड़े होकर क्रिकेटर बनेंगे ।
एक वकील को यह देख कर हैरत हुई
कि अंदर के कमरे में बैल कोल्हू खींच रहा है
और तेली बाहर बैठा चिलम पी रहा है।
वकील ने तेली से कहा,
"अगर बैल रुक जाये तो तुम्हें
पता ही नहीं चलेगा।"
तेली: पता चल जायेगा वकील साहिब,
उसके गले में बंधी घंटी भी रुक जाएगी।
वकील ने एक मिनट सोचा और फिर बोला,
"अच्छा अगर यह एक जगह खड़ा होकर
बस अपना सिर हिलाता रहे
तो
घंटी बजती रहेगी और तुम समझोगे कि
बैल चल रहा है।"
तेली ने बड़ी शांति से जवाब दिया,
"हमारे बैल ने वकालत नहीं पढ़ी है।"
मोदी जी प्लीज पेट्रोल और डीजल के अलावा
दारू और बीयर पे भी कुछ ध्यान दीजिये
कुछ इसका भी रेट कम कीजिये। सारा मंथली बजट सही हो जायेगा
-बेवडा असोसिएसन